
BREAKING सीए की जुलाई अगस्त की परीक्षा निरस्त, अब इस माह होगी
रतलाम. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया याने की आईसीएआई की जुलाई व अगस्त माह में होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इसकी वजह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना है। वैसे भी इस समय कुछ राज्यों में लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू किया गया है। इसके चलते इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने इस परीक्षा को फिलहाल निरस्त कर दिया है।
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया याने की आईसीएआई की जुलाई व अगस्त माह में होने वाली परीक्षा अब नवबंर में होगी। इस बारे में जानकारी स्थानीय स्तर पर इन विषय की पढ़ाई करवाने वाले विषय विशेषज्ञों को मिल गई है। अब 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होने वाली अकाउंट की परीक्षा को नवंबर में कराने का निर्णय लिया गया है।
आईसीएआई ने इस मामले में जो सूचना जारी की है उसके अनुसार विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा को कोरोना वायरय के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए नवंबर में कराया जाए। इन परीक्षाओं को नवंबर माह में होने वाली परीक्षा के साथ ही करवाया जाएगा।
यहां आते है कई जिलों से विद्यार्थी
रतलाम की बात करें तो जिले के अलावा उज्जैन के नागदा, खाचरोद, झाबुआ जिले के मेघनगर, अलीराजपुर सहित जिले के अंचल के विद्यार्थी परीक्षा देने आते है। अब इनकी परीक्षा नवंबर में होगी। इन परीक्षा में तीन प्रकार का स्तर होता है। इसमे फाउडेंशन, इंटर मीजिएट व फायनल होता है। इन परीक्षा को करीब 450 से 500 विद्यार्थी रतलाम सहित अन्य जिलों से देने आते है।
बेहतर अध्ययन का समय मिलेगा
आईसीएआई ने जुलाई अगस्त में होने वाली परीक्षाओं को नवंबर माह में करने का निर्णय लिया है। इससे सैकड़ों विद्यार्थियों को अधिक बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलेगा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान कोचिंग सेंटर बंद है।
- अमित वच्छानी, सीए की पढ़ाई करवाने वाले शिक्षक
Published on:
16 Jul 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
