11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मध्यप्रदेश में भाजपा के बडे़ नेता का दावा, जल्दी मिलेगी BREAKING NEWS

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव रतलाम में है। पत्रिका से चर्चा में उन्होंने दावा किया एमपी में जल्दी BREAKING NEWS मिलेगी। यहां पर अब सत्ता परिवर्तन होगा। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर किसान ऋण माफी में वादा खिलाफी सहित कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगाए।

2 min read
Google source verification
jharkhand_bjp_1.jpg

रतलाम। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव रतलाम में है। पत्रिका से चर्चा में उन्होंने दावा किया एमपी में जल्दी BREAKING NEWS मिलेगी। यहां पर शीघ्र ही सत्ता परिवर्तन होगा। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर किसान ऋण माफी में वादा खिलाफी सहित कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगाए। भार्गव रतलाम में चेतना खेल मेले की शुरुआत करने अतिथि के रुप में आए हुए है।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

राज्य में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में जल्दी ही सत्ता परिवर्तन होगा। रतलाम में चेतना खेल मेले की शुरआत करने आए भार्गव ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन करने वाला माफिया सक्रिस है। इसके लिए उनके ही विधायक बयान दे रहे है, लेकिन नाफिय़ा के नाम पर समाज के कमजोर व गरीब वर्ग को उजड़ा जा रहा है।

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

केंद्रीय नेतृत्व व्यस्त रहा

भार्गव ने कहा अब तक केंद्रीय नेतृत्व सीएए सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों में व्यस्त था, इसलिए एमपी में सरकार एक वर्ष तक चल गई। जल्दी ही टीवी पर सत्ता परिवर्तन की बड़ी खबर देखने को मिलेगी। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत द्वारा एक सप्ताह में दो बार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिए बयान पर कहा शिवसेना व कांग्रेस का रिश्ता बेमेल है।

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

यह भी बोले भार्गव

इस दौरान भार्गव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने धारा 370, 35A को हटाया, तीन तलाक बिल पास किया, सीएए को लागू किया। यह वो मुद्दे है जो भाजपा के घोषणा पत्र में शुरू से रहे। इन मुद्दों में व्यस्तता के चलते ही अब तक मध्यप्रदेश में इतना ध्यान केंद्रीय नेतृत्व नहीं दे पाया। लेकिन अब जल्दी ही एमपी में सत्ता परिवर्तन नजर आएगा। इसके लिए भार्गव ने दावा किया कि किसी भी दिन इसके बारे में सभी को बे्रकिंग न्यूज नजर आएगी। इस दौरान शहर विधायक चेतन्य कश्यप सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

JOBS बीएसएनएल में नौकरी करना तो खुले अवसर

भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर को लेकर लिया यह बड़ा निर्णय, अब दो नहीं, चलेंगे इतने नंबर