25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ASI की डेडबॉडी के लिये फैमिली ड्रामा : अंतिम संस्कार में पहुचीं दो पत्नियां और परिजन के बीच झड़प

अंतिम संस्कार में पहुंची दो पत्नियों और परिजन के बीच विवाद, बरखेड़ा पुलिस थाने में पदस्थ ASI गोवर्धन सोलंकी की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
News

ASI की डेडबॉडी के लिये फैमिली ड्रामा : अंतिम संस्कार में पहुचीं दो पत्नियां और परिजन के बीच झड़प

रतलाम/ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बरखेड़ा थाने में पदस्थ ASI गोवर्धन लाल सोलंकी का शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला उस समय चर्चा का विषय बना जब शनिवार को उनके पोस्टमार्टम और बाद में अंतिम संस्कार के समय जमकर बवाल हुआ। एएसआई का भाई और दूसरी पत्नी एक तरफ तो पहली पत्नी दूसरी तरफ थी। दोनों ने ही गोवर्धन सोलंकी का शव अपने-अपने यहां ले जाकर करने के लिए खूब हंगामा किया। आखिरकार पुलिस ने ताल में चंबल नदी के किनारे मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया, तो यहां पर भी काफी विवाद हुआ। कई बार तो हाथापाई तक की नौबत आ गई। पुलिस ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। सुबह पोस्टमार्टम के समय से शुरू हुआ ड्रामा इतना लंबा चला कि, अंतिम संस्कार करते समय शाम हो गई थी।

पढ़ें ये खास खबर- Bank Holidays July 2021 : कल से 31 जुलाई तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये आप किस दिन निपटा सकेंगे अपने काम

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

जब पहली पत्नी पहुंची पोस्टमार्टम कक्ष

एएसआई सोलंकी की शुक्रवार की रात बाइक पुलिया से नीचे गिर जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को ताल के स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया जा रहा था। तभी उनकी जावरा निवासी पूर्व पत्नी निर्मला सोलंकी और उनकी पुत्रियां पहुंच गई। शव अपने साथ ले जाने को लेकर काफी हंगामा खड़ा हुआ। इस दौरान मृतक गोवर्धन सोलंकी के भाई करण सोलंकी भी मौजूद थे। उनका कहना था कि, वे शव अपने साथ ले जाकर अंतिम संस्कार करेंगे। पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर जमकर हंगामा हुआ। निर्मला सोलंकी ने बताया कि उसके पति और उसके बीच पिछले कई वर्षों से कोर्ट में एक प्रकरण चल रहा है। पति की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही वह अंतिम संस्कार करने आई है। दोनों पक्षों के बीच इतनी बार विवाद हुआ कि सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को एएसआई का अंतिम संस्कार किया जा सका।

पढ़ें ये खास खबर- किसानों के लिए खुशखबरी : 1 अगस्त से मिलना शुरु हो जाएगी किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त


मुक्तिधाम पर भी हुआ विवाद

मृतक के भाई अर्जुन सोलंकी और वर्तमान पत्नी अनीता सोलंकी और उनके पुत्रियां भी गोवर्धन के शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार के लिए विवाद चलता रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए ताल में चंबल नदी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार करना शुरू किया, तो यहां भी भाई और दूसरी पत्नी निर्मला सोलंकी और उनकी बेटियों के बीच जमकर विवाद हुआ। बाद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करने की बात करते हुए तैयारियां की। अंतिम संस्कार के समय मृतक के भाई करण और निर्मला अंतिम संस्कार के मुखाग्नि में चिता के पास पहुंचकर विवाद शुरू कर दिया। बीच-बीच में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होती रही और पुलिस बचाव करती रही। फिर भी दोनों ही देर तक विवाद करते रहे। इसके बाद छोटे भाई करण ने मुखाग्नि दी और पूर्व पत्नी निर्मला की बेटियों ने भी मुखाग्नि देने के लिए हाथ बढ़ाएं।