scriptरेलवे चलाएगा कोविड 19 पार्सल ट्रेन | corona virus parcel train run in lock down | Patrika News

रेलवे चलाएगा कोविड 19 पार्सल ट्रेन

locationरतलामPublished: May 13, 2020 10:02:14 am

Submitted by:

Ashish Pathak

पश्चिम रेलवे द्वारा देश के विभिन्‍न भागों में आवश्‍यक सामानों की आपूर्ति करने के लिए लगातार कोविड-19 पार्सल स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत में मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर के मध्‍य 6 फेरा व ओखा गुवाहाटी के मध्‍य 6 फेरा कोविड -19 पार्सल स्‍पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।

रेलवे चलाएगा कोविड 19 स्पेशल पार्सल ट्रेन

रेलवे चलाएगा कोविड 19 स्पेशल पार्सल ट्रेन

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होते हुए ओखा-गुवाहाटी एवं मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर के मध्‍य कोविड-19 पार्सल स्‍पेशल ट्रेन का 6 – 6 फेरा ट्रेन को चलाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा देश के विभिन्‍न भागों में आवश्‍यक सामानों की आपूर्ति करने के लिए लगातार कोविड-19 पार्सल स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत में मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर के मध्‍य 6 फेरा व ओखा गुवाहाटी के मध्‍य 6 फेरा कोविड -19 पार्सल स्‍पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

https://youtu.be/rNIj3qkj_U8
ओखा-गुवाहाटी-ओखा पार्सल स्‍पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 00949 ओखा गुवाहाटी पार्सल स्‍पेशल रेक ओखा से 13 मई को सुबह 7.15 बजे चलकर रतलाम रात 10.20 बजे आएगी। गुवाहाटी तीसरे दिन शाम को 5 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 00950 गुवाहाटी ओखा पार्सल रेक 14 व 16 मई को गुवाहाटी से शाम को 4 बजे चलेगा व तीसरे दिन सुबह 10.20 बजे रतलाम आएगी। यह ट्रेन दोनो दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्‍्द्र नगर, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं., पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, न्‍यू बोंगाईगांव, चांगसरी स्‍टेशनों पर ठहरेगी एवं पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग किया जाएगा।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

https://youtu.be/7P0gqexbpBY
मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर-मुम्‍बई सेंट्रल पार्सल स्‍पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 00911 मुम्‍बई सेंट्रल फिरोजपुर पार्सल स्‍पेशल रेक मुम्‍बई सेंट्रल से 13 व 15 मई को शाम 7.45 बजे चलेगी। रतलाम यह अगले दिन सुबह 6.25 बजे आएगी। नागदा में 7.20 बजे होते हुए तीसरे दिन फिरोजपुर रात 2.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 00912 फिरोजपुर-मुम्‍बई सेंट्रल पार्सल स्‍पेशल रेक फिरोजपुर से 13, 15 व 17 मई को सुबह 8 बजे चलकर नागदा दूसरे दिन रात 3 बजे, रतलाम सुबह 4 बजे होते हुए दूसरे दिन दोपहर 3.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, अंकलेश्‍वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्‍ली, रोहतक एवं भटिंडा स्‍टेशनों पर रुकेगी जहां पार्सलों की लोडिंग/अनलोडिंग किया जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो