
goods train
रतलाम. एक व चार मई को पार्सल स्पेशल ट्रेन चलेगी। एक मई को ओखा गुवाहाटी के बीच तो चार मई को गुवाहाटी से ओखा के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन का कई रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। रेलवे ने इसको लेकर पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसकी सूचना रेलवे ने ही जारी की है।
कोरोना वायरस covid 19 के दौरान पश्चिम रेलवे कुछ विशेष ट्रेन को चला रहा है। इन पार्सल ट्रेन में दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य प्रदार्थ, आदि जरूरी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा है। इसी के अंतर्गत रेलवे ने एक मई को ओखा गुवाहाटी के बीच रतलाम होकर विशेष पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लेते हुए इसके टाइम टेबल की घोषणा कर दी है।
इस तरह चलेगी ट्रेन
रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 00949 ओखा गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन ओखा से 1 मई को सुबह 7.15 बजे चलेगी। राजकोट रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 11.30 बजे, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर शाम को 4 बजे होते हुए तीसरे दिन शाम को 5 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 00950 गुवाहाटी ओखा पार्सल स्पेशल ट्रेन 4 मई को गुवाहाटी से शाम को 4 बजे चलेगी। तीसरे दिन शाम को 4 बजकर 5 मिनट पर यह ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, रात को 8.45 बजे राजकोट रेलवे स्टेशन होते हुए देर रात 1.10 बजे ओखा पहुंचेगी। इस ट्रेन की बड़ी बात यह है कि इसमे यात्रियों को यात्रा की मंजूरी नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामाग्री ही आएगी।
यहां होगा ठहराव
रेलवे के अनुसार दोनों दिशा में ट्रेन का ठहराव जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, न्यू बोंगाईबाओ, चंगसारी रेलवे स्टेशन होगा।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया कि इसी प्रकार मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल के बीच 6 फेरा की पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन ट्रेन में जरूरी सामान भेजा जाएगा।
इस तरह चलेगी मुंंबई सेंट्रल फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल ट्रेन
ट्रेन नंबर 00911 मुंबई सेंट्रल से 5 मई, 7 मई, 9 मई, 11 मई, 13 मई व 15 मई को शाम को 7 बजकर 45 मनट पर चलेगी। रतलाम में यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर आएगी व 10 मिनट का ठहराव करेगी। मंडल के नागदा स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह मालगाड़ी ट्रेन नंबर 00912 फिरोजपुर से 7 मई, 9 मई, 11 मई, 13 मई, 15 मई व 17 मई को सुबह 8 बजे चलेगी। रात 3 बजे नागदा स्टेशन व रतलाम स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 4 बजे आएगी। ट्रेन का सूरत, अंकलेश्वर, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडोन सिटी भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, रोहतक व भटिंडा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।
Updated on:
02 May 2020 04:36 pm
Published on:
30 Apr 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
