10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रेलवे आवास में दबंगों का कब्जा

रेलवे के आवासों में दबंगों का कब्जा है। यह बात तब सामने आई जब रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में जांच अभियान शुरू हुआ।

3 min read
Google source verification
Dabangs occupy railway house

Dabangs occupy railway house

रतलाम। रेलवे के आवासों में दबंगों का कब्जा है। यह बात तब सामने आई जब रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में जांच अभियान शुरू हुआ। चार घंटे की शुरुआती जांच में 25 सरकारी क्वाटर पर दबंग तो 40 किराए से दिए हुए पाए गए। इसके बाद जांच दल ने बिजली से लेकर नल कनेक्शन काटे तो दबंगों ने देख लेने की बात भी की।

VIDEO 30 साल बाद 24 जनवरी को मकर राशि में शनि, आपकी राशि पर होगा यह असर

रेलवे के दल ने शिमला कॉलोनी व नर्स कॉलोनी में आवास की 4 घंटे तक जांच अभियान चलाया। इसमें करीब 100 आवासों की जांच की गई, जिसमे से 40 किराए से दिए हुए तो 25 पर अवैध कब्जे पाए गए। इनके बिजली कनेक्शन काटे गए व इनको खाली करवाया गया। अब स्वयं के रहने के लिए लेने वाले आवास को किराए से देने के मामले में कर्मचारियों को नोटिस देने की कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

VIDEO आरडीएसओ का गति परीक्षण : मात्र 2.47 घंटे में कोटा से रतलाम आई ट्रेन

सुबह 8 बजे से जांच अभियान शुरू

सुबह करीब ८ बजे मंडल के वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक हरीश चांदवानी, सहायक कार्मिक अधिकारी दीपक परमार, जुनियर इंजीनियर गजेंद्र शर्मा, तकनीशियन राजेंद्र चौधरी के अलावा कार्य विभाग, सहायक इंजीनियर, जीआरपी व आरपीएफ का बल मंडल कार्यालय एकत्रित हुआ। यहां पर से दल सबसे पहला शिमला कॉलोनी पहुंचा। शिमला कॉलोनी में सुबह 8.30 बजे पहुंचने पर एक-एक क्वाटर की जांच की। रेलवे द्वारा अधिकृत दस्तावेज की मांग के साथ - साथ रेलवे कर्मचारी हो इसके दस्तावेज मांगे गए। कुछ स्थान पर जब रहने वालों ने बताया कि वे रेलवे में नहीं है व उन्होंने किसी और से किराए से लिए है तो किराए से लेने वाले का नाम पूछकर आवास की बिजली काट दी गई। इसके अलावा कुछ आवास इस प्रकार के भी मिले जो रेलवे रिकॉर्ड अनुसार खाली थे, लेकिन वहां पर लोग रहते पाए गए। इसके बाद वहां की भी बिजली काटी गई।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

दबंगों का कब्जा मिला

नर्स कॉलोनी में जांच के दौरान सबसे अधिक हैरानी दल को हुई। करीब 25 आवास में अवैध कब्जे पाए गए। पहलवान ने किराए से दिया है व किराया उनको ही देते है। बिजली कनेक्शन काटा। इस दौरान इसी कॉलोनी में 10 से अधिक आवास किराए से रेलवे कर्मचारियों द्धारा दिए जाने की बात भी सामने आई, इस प्रकार के आवास की बिजली भी काटी गई।

इन पांच राशि वालों को हाथ में कड़ा पहनने से होता है धन का लाभ

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे