
झाड़-फूंक के चलते पिता-पुत्र की मौत, जिस घर में आनी थी बारात वहां से उठी अर्थियां
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ठीकरिया गांव में झाड़-फूंक के चलते शादी समारोह के बीच पिता-पुत्र की सनसनीखैज मौत के चलते परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि, जिस परिवार में शनिवार 20 फरवरी को पिता-पुत्र की मौत हुई है। वहां, आगामी दो दिनों के बाद यानी 22 फरवरी को दो अलग-अलग गांवों से बारात आने वाली थी, परिवार की दो लड़कियों का विवाह कार्यक्रम होना था।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
शादी के माहोल के बीच परिवार में पसरा मातम
दरअसल, शिवगढ़ थाना इलाके के टिकरिया गांव में रहने वाले परिवार शादी समारोह के आयोजन चल रहा था। शादी के कारण घर में आयोजन चल रहा था। परिवार के सदस्य के मुताबिक, इस दौरान परिवार के सदस्य ने बताया कि, राजाराम को देवता आ गए, इसके बाद शनिवार की सुबह धुनते समय एक दूसरे पर वार करने के दौरान एक 24 वर्षीय राजाराम पिता कन्हैयालाल खराड़ी की जान चली गई।
हालही में बना था डॉक्टर
सूचना मिलने के बाद शिवगढ़ पुलिस गांव ठिकरिया पहुंची और सभी को घर के अंदर से बाहर निकालने में जुटी। पुलिस जांच के दौरान घर से राजाराम के 3 वर्षीय बेटे आदर्श का शव भी बरामद हो गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। आपको बता दें कि, मृतक राजाराम ने हाल ही में बीएचएमएस किया था। वहीं, उसकी पत्नी जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है।
Published on:
20 Feb 2021 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
