
electricity bill
रतलाम. देशभर में महंगे बिजली बिल से आमजन परेशान है। ऐसे में अगर सिर्फ एक रुपए में बिजली मिल जाए तो क्या कहने, देश में एक राज्य सरकार ऐसा ही काम कर रही है। यहां पर सिर्फ एक रुपए में बिजली दी जा रही है। अब तक 34 लाख से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके है।
मप्र पश्चिम बिजली कंपनी राज्य शासन की गृह ज्योति योजना में मालवा - निमाड़ के 34 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को एक रुपए में बिजली योजना का लाभ दिया है। जिले की बात करें तो इस योजना में करीब 2.25 लाख उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है। मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में एक माह के दौरान 34 लाख उपभोक्ताओं 1 रूपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई गई है। इन पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रूपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 135 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है।
34 लाख को दे दी सब्सिडी
योजना में प्रत्येक उपभोक्ता को 300 से 515 रूपए की सब्सिडी प्रदान दी गई है। कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को 135 करोड़ रूपए के लगभग सब्सिडी मुहैया कराई गई है। इन 34 लाख उपभोक्ताओं के एक माह के खपत बिल मात्र 100 से 500 रूपए तक प्रदान किए गए है। 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है। इसी प्रकार कंपनी क्षेत्र के धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिलों में भी सवा दो लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। अन्य जिले में भी एक लाख से पौने दो लाख उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रूपए यूनिट की दर से 100 यूनिट तक रियायती दर से बिजली प्रदान की गई है। योजना में प्रतिदन उपभोक्ता को 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है, तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है। बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।
नियमित बिल का भुगतान करें
उपभोक्ताओं को योजना अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। समय पर सभी बिजली उपभोक्ता अपने बिल भुगतान करें, यह अपील है।
- अमित तोमर, प्रबंध निदेशक, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
23 Feb 2022 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
