
facilities offered by indian railways to its passengers
रतलाम। रेलवे ने रतलाम, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित देश के 8500 रेलवे स्टेशन के लिए बड़ी योजना बनाई है। इस योजना का बड़ा लाभ यात्रियों को मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू करते हुए कार्य की शुरुआत कर दी है। रतलाम रेल मंडल की बात करें तो यहां पर इस योजना से 75 रेलवे स्टेशन को लाभ मिलेगा। क्या है रेलवे की ये योजना व कैसे इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा, इसके लिए पढ़ें ये पूरी खबर।
रेलवे ने नई शौचालय नीति को हाल ही में मंजूरी दी है। इस नीति के अंतर्गत सस्ते दाम पर सैनेटरी पैड महिलाओं को दिए जाएंगे। बाजार में विभिन्न कंपनियों के पैड इस समय 28 रुपए से लेकर 110 रुपए तक मिलते है, जबकि रेलवे ये 5 रुपए में 5 पैड का पैकेट देगा। इससे महिला यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। मंडल में योजना के पहले चरण में एेसे ७५ रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है, जहां 5 रुपए का सिक्का डालने पर पैकेट बाहर आएगा।
स्टेशन का होगा उपयोग
रेलवे ने हाल में घोषणा की है कि महिलाओं को सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर का उपयोग किया जाएगा। मंडल में डीआरएम कार्यालय में पहले से ही ये सुविधा है। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी इस सुविधा को शुरू किया जा चुका है। अब इसका विस्तार करते हुए देशभर के 8500 व मंडल के 75 रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नए सुविधाघर भी रेलवे बनाएगा।
तीन तरह के होंगे सुविधाघर
अब तक रेलवे स्टेशन पर पुरुष व महिलाओं के लिए सुविधाघर होते है। अब रेलवे इन दो श्रेणी के अलावा दिव्यांगो के लिए भी सुविधाघर बनाएगा। इसके लिए राशि सीएसआर कोष से जारी की जाएगी। प्रत्येक सुविधाघर की सफाई के लिए 8-8 घंटे की पाली के तीन कर्मचारियों को ये कार्य सौपा जाएगा।
ये प्रमुख स्टेशन शामिल मंडल में
मध्यप्रदेश में रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, उज्जैन, देवास, नागदा, दाहोद, गोधरा, मक्सी, शुजालपुर, बैरछा, भोपाल, बैरागढ़, कटनी, जबलपुर, ग्वालियर, होशंगाबाद, सीहोर आदि रेलवे स्टेशन शामिल है।
बड़ा लाभ होगा इससे
रेलवे यात्रियों को लगातार बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर नई शौचालय नीति बनाई गई है। इसके अंतर्गत ही महिलाओं को सैनेटरी पैड देने की योजना है। मंडल में इससे महिला यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
29 May 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
