10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना 1000 तो चांदी 1400 तक लुढ़की

वर्ष 2020 का पहला पखवाड़ा सोना-चांदी में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। शुरुआत सप्ताह में तेजी देखी गई तो दूसरे सप्ताह में दोनों मूल्यवान धातुओं के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट देखी गई।

2 min read
Google source verification
Gold On Earth

Gold On Earth

रतलाम. वर्ष 2020 का पहला पखवाड़ा सोना-चांदी में काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। शुरुआत सप्ताह में तेजी देखी गई तो दूसरे सप्ताह में दोनों मूल्यवान धातुओं के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गिरावट देखी गई। हाल यह कि इस दौरान सोने में २150 रुपए प्रति दस ग्राम उछाल आया वहीं बाद में एक हजार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। इधर चांदी में 1400 रुपए प्रति किलो का उछाल आने के बाद 1100 रुपए की गिरावट आई है।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

नए साल से उतार-चढ़ाव
नए साल के शुरुआती एक दो दिन में सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही थी। इसके बाद दोनों धातुओं में एक सप्ताह तक तेजी देखी गई। दूसरे सप्ताह में दोनों धातुओं में गिरावट देखी गई। इसके बाद भी साल के शुुरुआती भाव से अधिक रहे। साल के शुरुआत में 39150 रुपए प्रति दस ग्राम बिकने वाला सोना ऊंचे में 41,300 के स्तर को छू गया वहीं गिरावट के बाद 40,100-40,200 पहुंच गया। इधर शुरुआत में 46,300 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चांदी ऊंचे में 47,700 के स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़ककर 46,600 रुपए प्रति किलो रही।

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

धातुओं के भाव में गिरावट आती

रतलाम सराफा एसोसिएशन उपाध्यक्ष विशाल डांगी ने बताया जब भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर किन्हीं देशों के बीच विवाद या तनाव की स्थिति पैदा होती है तो इसका असर दोनों मूल्यवान धातुओं के दाम पर पड़ता है। विवाद समाप्त होने व किसी प्रकार का समझौता होने पर दोनों धातुओं के भाव में गिरावट आती है। वर्तमान में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका व इराक के बीच युद्ध के चलते सोना-चांदी के भाव में तेजी आई थी। जैसे ही दोनों देशों के बीच समझौता हुआ दोनों धातुओं के दाम में गिरावट आई है।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

भाव पर एक नजर

सोना चांदी
1 जनवरी
39150 46300
4 जनवरी
40100 47100
8 जनवरी
41300 47900
10 जनवरी
40450 46900
14 जनवरी
40200 46700
14 जनवरी
40200 46700
18 जनवरी
40250 46600

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

VIDEO वैश्या की तरह कपड़े बदलते हैं अधिकारी, बोले गोपाल भार्गव

VIDEO मध्यप्रदेश में भाजपा के बडे़ नेता का दावा, जल्दी मिलेगी BREAKING NEWS