30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हे के साथ बगैर मास्क आए थे 7 बाराती, दुकानदार ने कान पकड़ कर मांगी मांफी

शेरवानी खरीदने आए सात लोगों को तीन घंटे तक खुली जेल में पहुंचा दिया....

2 min read
Google source verification
01_dulha.jpg

groom

रतलाम। कोरोना के कारण जिले में लाकडाउन (lockdown) लगा है। प्रशासन ने बिना काम के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी कुछ लोग बाजार में अनावश्यक कारणों से पहुंच रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही मामला सैलाना में सामने आया। नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने दुकान में पहुंचकर दूल्हे के साथ शेरवानी खरीदने आए सात लोगों को तीन घंटे तक खुली जेल में पहुंचा दिया। 17 अन्य लोगों को भी खुली जेल की हवा खाना पड़ी ।

MUST READ: लाखों रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, किया गया है बड़ा बदलाव

जानिए क्या था पूरा मामला

नाय तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने बताया बस स्टैंड के पास स्थित एक मल्टी में एक दुकान खुली होने और उसमें दूल्हे की शेरवानी खरीदने बरातियों के जाने की सूचना मिली थी। पटवारी विश्वास मेहता और एसआई मनोज पाटीदार के साथ राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दुकान पर पहुंचकर अचानक पहुंच कर कारवाई की।

दुकानदार ने कान पकड़ कर मांगी मांफी

निरीक्षण में पाया कि दुकानदार विजेंद्र सिंह पिता ईश्वर सिंह जादौन एक दूल्हे को शेरवानी और दूल्हे का सूट दिखा रहा था। दुल्हे के साथ बगैर मास्क के आए सात बाराती भी दूल्हे को सूट दिलाने लाए थे। टीम के पहुंचने पर बाराती दुकान छोड़ कर भागने लगे और दुकानदार भी कान पकड़ कर माफी मांगने लगा टीम ने दूल्हे सहित सभी बरातियों को थाने पहुंचाया और 3 घंटे तक सभी को अस्थाई जेल में रखा। बाद में सभी पर चालानी कारवाई की। इसके अलावा दिनभर में 17 अन्य व्यक्तियों पर भी चालानी कारवाई की गई।