
रतलाम। लॉकडाउन के बाद भी लोग घर से निकल रहे है। इस प्रकार के लोगों को अब समझाने के लिए स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू इमरजेंसी फोर्स का बल पहुंच गया है। शहर में सोमवार को दूध आसानी से मिला व सब्जी के दाम बढ़ गए है। इन सब के बीच अधिक दाम पर सामान बिक्री करने की शिकायत पर शहर के नाहरपुरा में एक दुकान पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की सूचना है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से किस तरह बचा जा सकता है इसको एक्सपर्ट से समझाने के लिए खबर के VIDEO को देखें...
शहर में सुबह से कलेक्टर रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने लगातार निरीक्षण व फ्लैग मार्च किया है। इन सब के बीच जब पहले सुबह 10 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति दी तो कुछ लोगों ने अधिक दाम पर बिक्री शुरू कर दी। इसके बाद नाहरपुरा में एक दुकान पर कार्रवाई किए जाने की सूचना है। प्रशासन के दल ने यह कार्रवाई की है। इस के अलावा रतलाम में स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू इमरजेंसी फोर्स का बल पहुंच गया है। करीब 17 सदस्यों वाले इस बल के सदस्यों को जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए लगाया गया है। भोपाल से आए दल के सदस्यों के अनुसार आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ सकती है।
सब्जी के दाम में आया उछाल
इन सब के बीच मंडी में जिले की सीमा सील होने की वजह से सुबह ज्यादा सब्जियां नहीं पहुंची। इसके चलते इन वस्तुओं के दाम में उछाल आया है। आलू, टमाटर, गोभी सहित हर प्रकार की सब्जी के दाम बढ़ गए है। कलेक्टर ने दोपहर तीन बजे तक बाजार में जरूरी सामान की दुकान खुली रखने की अनुमति दी है। हालांकि जो लोग बाहर निकल रहे है, उनको घर जाने की सलाह पुलिस दे रही है।
वाहन को रोककर हो रहे सवाल
भले यह निर्देश हो कि कम से कम तीन मीटर की दूरी से बात करें, लेकिन रतलाम में पुलिस सड़क पर निकलने वाले या जरूरी कार्य से बाहर आने वालो से भी करीब जाकर सवाल कर रही है। कुछ पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मास्क का अभाव है। इतना ही नहीं वाहनों को शहरी सीमा में ही रोककर सवाल किए जा रहे है। इनसब से अलग लॉकडॉउन को भी गंभीरता से लिए बगैर कुछ लोग सड़क पर निकल रहे है।
Published on:
23 Mar 2020 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
