
income tax latest hindi news
रतलाम। अगर आप समोसे से लेकर कचौरी की बिक्री करते है तो सावधान हो जाएं। सरकार की नजर आप पर है। आयकर विभाग मध्यप्रदेश में एेसे लोगों को बडे़ पैमाने पर नोटिस देने की तैयारी कर रहा है जो इस व्यापार में करोड़पति बन गए है।
समोसे, कचौरी व चाट बेचने वालों पर अब आयकर विभाग के राडार पर है। विभाग की खुफिया विंग एेसे लोगों पर नजर रख रही है जो प्रतिदिन के 10 हजार रुपए से अधिक का व्यापार करते है। इनके बारे में ये जानकारी निकाली जा रही है कि ये आयकर का रिटर्न भरते है या नहीं। अगर भरते है तो ये कितना सही है। इन सब के बाद एेसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो कारोबार कर रहे है, लेकिन आयकर जमा नहीं कर रहे या कम कर रहे है।
10 हजार रुपए से अधिक कमाई रोज की
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार रतलाम रेंज में एेसे लोगों की पड़ताल की जा रही है जो असंगठित क्षेत्र के कारोबार में लगे हुए है। ये बडे़ कारोबारी नहीं है, लेकिन इनकी प्रतिदिन की कमाई 10 हजार रुपए या इससे अधिक है। इनमे चाय, समोसा, कचोरी आदि की बिक्री करने वाले लोग शामिल है। विभाग के अनुसार ये वो लोग है जो प्रतिदिन रुपए तो कमा रहे है, लेकिन विभाग को अपनी आय का रिटर्न नहीं दे रहे है।
नोटबंदी के दौरान आए सामने
विभाग के अनुसार एेसे लोग नोटबंदी के दौरान सामने आए। इनके द्वारा नोटबंदी के दौरान लाखों रुपए बैंक में जमा करवाए गए। यहां तक की परिवार के सदस्यों के नाम से खाते खोलकर रुपए तो जमका किए गए, लेकिन ये रुपए आए किधार से इस बारे में सूचना देना जरूरी नहीं समझा गया। विभाग के अनुसार एक खाता तो 7 लाख रुपए की रकम से खोला गया। एेसे में अब विभाग का ध्यान शहर के स्टेशन रोड, न्यू रोड, राममंदिर, लोकेंद्र टाकिज रोड, कसारा बाजार, दोलतगंज, कोठारी वास, चांदनीचौक आदि क्षेत्र में प्राथमिकता से सर्वे कराने जा रहा है। विभाग के अनुसार ये वो क्षेत्र है जहां कारोबार तो होता है, लेकिन जितना कारोबार होता है, उतना कर के रुप में जमा नहीं होता है। अब विभाग यहां पर अपने स्तर पर जानकारी एकत्रित कर रही है।
Published on:
11 Jun 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
