scriptBREAKING देशभर में रेलवे 11 हजार पद करेगा समाप्त | Indian Railway BREAKING End 11 thousand posts across the country | Patrika News
रतलाम

BREAKING देशभर में रेलवे 11 हजार पद करेगा समाप्त

देशभर में रेलवे 11 हजार, पश्चिम रेलवे में 700 तो रतलाम रेल मंडल में 75 पद होंगे समाप्त, रेलवे में बढ़ेगा नीजिकरण, विभागीय पदोन्नती से भरेगा पद। इससे नई नियुक्ति की उम्मीद कम हो जाएगी।

रतलामAug 06, 2020 / 12:31 pm

Ashish Pathak

BREAKING सीए की जुलाई अगस्त की परीक्षा निरस्त, अब इस माह होगी

BREAKING सीए की जुलाई अगस्त की परीक्षा निरस्त, अब इस माह होगी

रतलाम. रेलवे में संगठन भले निजीकरण व निगमीकरण का विरोध करें, लेकिन पिछले दरवाजे से रेलवे ने कई पदों को समाप्त करने जा रही है। देशभर में 11 हजार से अधिक तो अकेले पश्चिम रेलवे में ही करीब 700 पद को समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है। इसमे रतलाम रेल मंडल के करीब 75 पद शामिल है। पद को भरने के बजाए इनको विभागीय पदोन्नती करके भरा जाएगा। इससे नई नियुक्ति की उम्मीद कम हो जाएगी।
ऑनलाइन शॉपिंगः स्पीड पोस्ट लेकर पहुंचे डाक विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाया

IRCTC INDIAN RAILWAY LATEST NEWS
पिछले कई दिनों से रेलवे में संगठन के सदस्य निजीकरण का विरोध कर रहे है। इसमे वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, ओबीसी, एससीएसटी, इंजीनियर्स एसोसिएशन के अलावा सरकार समर्थित पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद भी शामिल है। इन संगठनों के केंद्रीय नेतृत्व ने निजीकरण से लेकर नई नियुक्ति नहीं करने, विभागीय पदोन्नती में देरी आदि पर अपना विरोध भी जताया है। इसके बाद भी रेलवे में कई पद को समाप्त करने के निर्णय को बदला नहीं है।
बांद्रा देहरादुन ट्रेन के मामले में रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद
संरक्षा व सुरक्षा पर असर
रेलवे एक तरफ सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों को भरोसा देता है, दूसरी तरफ संरक्षा व सुरक्षा के कई पद रिक्त है। इन पद को भरने के लिए पिछले दो वर्ष से रेल संगठन कह रहे है। अब जाकर इनको भरने के लिए नई नियुक्ति के बजाए विभागीय पदोन्नती देकर भरने को कहा गया है। इसके बाद रेल कर्मचारियों में तो खुशी है, लेकिन लंबे समय से नई वेंकेसी का इंतजार कर रहे बैरोजगारों में निराशा है।
समाप्त हो गए तिथि के विवाद, अब इस तरह तैयार होंगे हिंदू पंचाग

Indian Railway : कृपया यात्रीगण ध्यान दें, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
700 पद सरेंडर, कई पद रिक्त
पश्चिम रेलवे ने करीब 700 पद को सरेंडर याने की समाप्त करने का निर्णय लिया है। रेल मंडल में इसमे 10 प्रतिशत से अधिक याने की 75 पद शामिल है। यह तब हो रहा है जब पश्चिम रेलवे में ही संरक्षा व सुरक्षा के कई पद रिक्त पड़े हुए है। रेलवे में नई बहाली के बजाए पद को समाप्त करने से रेल संगठन भी अब नाराज है। रेल मंडल में जनवरी से जुलाई तक करीब ५०० कर्मचारी रिटायर्ड हुए, लेकिन इनके पद को भरने के बजाए इनके कार्यो को अन्य कर्मचारियों को सौप दिया गया। इसके चलते अब लार्जेस योजना को शुरू करने की मांग हो रही है।
रेलवे का बड़ा निर्णय, अब गुजरात में नहीं, मध्यप्रदेश में होगा यह टेस्ट

indian railway train ticket booking
इस तरह होंगे समाप्त पद
मध्य रेलवे में 1000 पद समाप्त होंगे।
पूर्व रेलवे में 1100 पद समाप्त होंगे।
पूर्व मध्य रेलवे में 300 पद समाप्त होंगे।
ईसीओआर में 700 पद समाप्त होंगे।
165 वर्ष बाद आ रहा महायोग


उत्तर रेलवे में 1500 पद समाप्त होंगे।
एनएफआर में 550 पद समाप्त होंगे।
उत्तर मध्य रेलवे में 165 पद समाप्त होंगे।
उत्तर पूर्व रेलवे में 700 पद समाप्त होंगे।

भारतीय रेलवे : प्रताडऩा की शिकायत करने वाली महिला का तबादला

उत्तर पश्चिम रेलवे में 300 पद समाप्त होंगे।
दक्षिण रेलवे में 1500 पद समाप्त होंगे।
उत्तर मध्य रेलवे में 800 पद समाप्त होंगे।
दक्षिण पूर्व रेलवे में 825 पद समाप्त होंगे।

यात्री ट्रेन के चालक को मालगाड़ी चलाने को कहा, जमकर विरोध शुरू

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 400 पद समाप्त होंगे।
दक्षिण पश्चिम रेलवे में 200 पद समाप्त होंगे।
पश्चिम रेलवे में 700 पद समाप्त होंगे।
पश्चिम मध्य रेलवे में 300 पद समाप्त होंगे।

रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा
Indian Railway Mhow Sanavad Track
IMAGE CREDIT: patrika
हम विरोध करेंगे इसका

लंबे समय से पद को सरेंडर करने का विरोध जारी है। कई पदों पर पदोन्नती की मांग हो रही है। समय रहते यह कार्य नहीं किया गया तो विरोध करते हुए आंदोलन किया जाएगा।
– बीके गर्ग, मंडल मंत्री वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
आपका कम होगा बिजली बिल, क्योंकि लग रहे है स्मार्ट मीटर

किसी भी हालात में सरेंडर नहीं करने देंगे
एक भी पद को किसी भी हालात में सरेंडर नहीं करने देंगे। इसके लिए भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन भी करना पड़ा तो किया जाएगा।
– नरेंद्रसिंह सोलंकी, सहायक मंडल मंत्री वेस्टर्न रेलवे एॅप्लाइज यूनियन

Home / Ratlam / BREAKING देशभर में रेलवे 11 हजार पद करेगा समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो