scriptरेलवे ने अचानक कैंसल कर दी कई यात्री ट्रेन, देखें पूरी सूची | Indian Railway canceled many passenger trains | Patrika News

रेलवे ने अचानक कैंसल कर दी कई यात्री ट्रेन, देखें पूरी सूची

locationरतलामPublished: Feb 18, 2022 03:34:18 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

देश के तीन राज्यों को जोडऩे वाली कई यात्री ट्रेन को भारतीय रेलवे ने अचानक निरस्त कर दिया है।

indian-railway.jpg

Indian Railway News: सब अनलॉक, लेकिन रेलवे ने यात्रियों के लिए ये पांच सुविधाएं अभी भी नहीं की बहाल

रतलाम. रेलवे का चित्तौडग़ढ़ से नीमच के बीच दौहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इस समय बिस्वाकला से नीमच तक का करीब 7 से 8 किमी का रेल लाइन पर दौहरीकरण का कार्य शेष रह गया है। इन सब के बीच रेलवे ने अब इस काम को तेज गति से करने के लिए कुछ यात्री ट्रेन को चित्तौडग़ढ़-रतलाम के बीच निरस्त करने का निर्णय लिया है।
देखें LIVE VIDEO मध्यप्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस की रेड

RAILWAY ELECTRIFICATION रेल विद्युतीकरण के लिए तार बिछाने का कार्य शुरू
रेलवे के अनुसार निंबाहेड़ा-जावदरोड-बिस्वाकला के बीच रेववे को डबलीकरण का कार्य करना है। इसके लिए रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रही है। इसमे ब्लॉक के दौरान ही रेलवे का रेल यातायात रतलाम से चित्तौड़बढ़ के बीच दोनों दिशा में बंद रहेगा। हालांकि रेलवे ने महत्वपूर्ण एक्सपे्रस ट्रेन को ही निरस्त किया है व डेमू सहित अन्य यात्री ट्रेन चलती रहेगी। रेलवे के अनुसार आरक्षित ट्रेन में जिन यात्रियों ने ब्लॉक वाली तारीखों में ट्रेन का टिकट करवाया है, उनको रिफंड नियम अनुसार दिया जाएगा।
Video मध्यप्रदेश में पुलिस ने दी जुआरी को VIP सुविधा

indian railway station
IMAGE CREDIT: patrika
इन ट्रेन को कर दिया निरस्त


ट्रेन नंबर 05912 आगरा फोर्ट – रतलाम को 20 फरवरी से 13 मार्च तक चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 05911 रतलाम – आगरा फोर्ट को रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है।


ट्रेन नंबर 19328 उदयपुर – रतलाम को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच निरस्त कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19327 रतलाम – उदयपुर को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त किया गया है।


ट्रेन नंबर 19816 कोटा – मंदसौर एक्सपे्रस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से मंदसौऱ तक के लिए निरस्त किया गया है।

ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर – कोटा एक्सपे्रस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त कर दिया गया है।

धर्मांतरण के दबाव में लावण्या की मौत पर रतलाम में हंगामा
railway news : कई ट्रेन रहेंगी प्रभावित, कई गाडि़यों का मार्ग बदला
//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो