15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मासूम बच्चों ने तोड़ लिए अपनी आंखों में संजोए सपने, देश के लिए किया यह बड़ा काम

उनकी उम्र सपने पालने की है। नन्हीं आखों ने खिलोनों से खेलने का सपना देखा था, लेकिन कहते है बच्चे अपनी भगवान होते है। इन भगवान ने अपने मन में खिलोनों से खेलने के सपनों को एक पल में तोड़ दिया व देश के लिए कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अपील के बाद जो किया, वो आपको इनके लिए शाबाशी देने को मजबूर कर देगा।  

3 min read
Google source verification
मासूम बच्चों ने तोड़ दिए अपने सपने, किया देश के लिए यह बड़ा काम

मासूम बच्चों ने तोड़ दिए अपने सपने, किया देश के लिए यह बड़ा काम

रतलाम. उनकी उम्र सपने पालने की है। नन्हीं आखों ने खिलोनों से खेलने का सपना देखा था, लेकिन कहते है बच्चे अपनी भगवान होते है। इन भगवान ने अपने मन में खिलोनों से खेलने के सपनों को एक पल में तोड़ दिया व देश के लिए कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अपील के बाद जो किया, वो आपको इनके लिए शाबाशी देने को मजबूर कर देगा।

VIDEO रतलाम कलेक्टर ने दी किसानों को सौगात, तो एसपी ने किया यह काम

भामाशाह बनकर किया दान

जहां पूरे भारत मे कई भामाशाह मुक्तहस्त से दान दे रहे हैं वही ग्राम पलसोड़ा के दो छोटे छोटे बच्चों ने टीवी पर देश और विदेश में कोराना वायरस से आए संकट को देखा उनका मन भावुक हो गया। दोनों बच्चे खिलोना खरीदने के लिए रुपए एकत्रित कर रहे थे, लेकिन लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखने के बाद बच्चों ने अपनी गुल्लक में जो रुपए एकत्रित किए थे, उनका दान कर दिया।

इंदौर की तर्ज पर रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं से अभद्रता

देश को दी प्राथमिकता

गांव के कचरू राठौर ने बताया कि दोनों बच्चों ने पहले आपस में बात की क्यों ना हमने जो खिलोने खरीदने के लिये रुपए एकत्रित किए हैं उन्हें दान कर दे, जिससे देश का भला हो सके । दोनों बच्चों ने टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सुनने के बाद भावुक मन को लेकर माता पिता से बोले हमे नही लेना खिलौने इसके बजाए कोरोना से लडऩे के लिए रुपए राहत कार्य के लिए देना चाहते है। इसके बाद दोनों बच्चों ने जो रुपए खिलोनों के लिए एकत्रित किए थे, उनका दान कर दिया।

VIDEO जब दीपक जले तब जरूर सुने भगवान गणपति के यह मंत्र







माता पिता की ली मंजूरी
दोनों बच्चे माता पिता की स्वीकृति मिलते ही घर के सामने पंजाब नेशनल बैंक का बीसी सेंटर है जिसे गांव के ही विनोद राठौड़ के द्वारा संचालित किया जाता है, उनके पास गए और कहा कि हमें चाइना के कोई खिलोने नहीं लेना है हमारे गुल्लक में जितने भी पैसे हैं उन्हें राहत कार्य के लिए देना है। इसके बाद सौम्या राठौड़ ने 618 रुपए व जिगर राठौड़ ने 586 रुपए का दान किया।

रेल कर्मचारी के बेटों ने कहा, पापा हम भी सेवा करें, फिर घर में बना दिए 100 मास्क

indore stone pelting news: इंदौर में पत्थर खाने वाली डॉक्टर है रतलाम की बेटी

5 अप्रैल को दीपक जलाने पर ज्योतिषी ने कही यह बड़ी बात

देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा

पहली बार देखें VIDEO, किस तरह रेल डिब्बे बदल रहे आईसुलेशन वॉर्ड में