
रतलाम। नई दिल्ली में तबलीगी जमात के दो हजार से अधिक लोग एकत्रित होने और इनमें से कई सारे कोरोना संक्रमित पाए जाने से देश भर में हडकंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश के रतलाम में भी तबलीगी जमात के चौदह व्यक्ति होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जिले में जमातियों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है। ऑईपीएस आफिसर व रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्वयं पूरे मामले की जांच अपने हाथ में ली है।
नई दिल्ली में मंगलवार को जमातियों का मामला सामने आया था। इस मामले के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के रलताम जिले में भी जमातियों का तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। रतलाम में कुल 14 जमातियों के आने की सूचना पुलिस के पास है। पुलिस ने शुरुआती जानकारी के अनुसार उन सभी 14 जमातियों की पहचान कर ली है। बता दे कि रतलाम के कुली नगर क्षेत्र में इन जमातियों के होने की सूचना पुलिस तक पहुंची है। इसके बाद आईपीएस ऑफिसर व रतलाम के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने स्वयं मामले की जांच शुरू की। इसके लिए एक एक जमाती के बारे में जानकारी ली गई व उनसे सवाल जवाब किए गए है।
Published on:
02 Apr 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
