21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…जयपुर हैदराबाद ट्रेन के फेरे में किया गया विस्तार

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया ट्रेन के फेरों में विस्तार का फैसला..

2 min read
Google source verification
02.png

रतलाम. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जयपुर-हैदराबाद ट्रेन के फेरों में विस्तार किया है। ट्रेन नंबर 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 1 जुलाई से 26 अगस्त तक हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को रात 8.20 बजे चलकर उज्जैन शाम 4.55/5.00 , रतलाम 7.00/7.15, मंदसौर रात 8.23/8.25, नीमच 9.16/9.18, चित्तौडग़ढ़ रात 11.05/11.15 होते हुए रविवार को सुबह 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 07116 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से 28 अगस्त तक जयपुर से प्रति रविवार को दोपहर 3.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ रात 8.40/8.50, नीमच 9.48/9.50, मंदसौर रात 10.32/10.34, रतलाम देर रात 12.20/12.35 सोमवार एवं उज्जैन मध्यरात्रि 2.25/2.30 होते हुए मंगलवार को रात 1.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

यहां होगा ठहराव
ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा,बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

यह भी पढ़ें- INSIDE STORY : जिस महिला ASI पर गोली चलाई कभी उसके ही घर में रहते थे TI, खराब है ट्रैक रिकॉर्ड


गोरखपुर-बांद्रा टर्निनस स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे भी बढ़ाए
इसके अलावा ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 24 जून को निर्धारित था, अब 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार को तथा ट्रेन नंबर 05054 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 25 जून को निर्धारित है अब 30 जुलाई तक प्रति शनिवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें- 40 लाख मांग रही पत्नी, घर पर जमाया कब्जा, कारोबारी पति को पीटकर घर से भगाया

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा से पहले जरूर करें पूछताछ

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई से कानपुर सिंगल लाइन रेल खण्ड का दोहरीकरण कार्य हो रहा है। इसके चलते पामा- रसूलपुर, गोमामऊ- भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक स्टेशन से- 9 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एवं 11 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस तथा 01, 03, 07, 08, 10 और 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा- कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी। इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 एवं 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस, 7 एवं 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 05303 गोरखपुर से एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल, परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल इटावा- भिण्ड- ग्वालियर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में सोती महिलाओं के वीडियो बना रहा था युवक, फिर जानिए क्या हुआ