Agrasen Jayanti Mahotsav- सुबह कलश स्थापना, शाम को निकलेगी शोभायात्रा
रतलामPublished: Oct 14, 2023 11:20:26 pm
रतलमा। अग्रसेन जयंती महोत्सव अग्रवाल समाज धूमधाम से मना रहा है। अग्रवाल समाज महासभा और पंचान अग्रवाल समाज की ओर से नित्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न स्पर्धाएं भी समाजजनों के मध्य आयोजित हो रही है, जिसमें बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साह से भाग ले रहे हैं।


patrika news
श्रीपंचान अग्रवाल समाज प्रमुख शांतिलाल चौधरी ने बताया 15 अक्टूबर को अग्रवाल समाज अपने आराध्यदेव महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाएगा। सुबह 9.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला पर कलश स्थापना की जाएगी। शाम 6.30 बजे गोपालजी का बड़ा मंदिर माणक चौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला धनजी भाई का नोहरा पर पहुंचेगी। शनिवार शाम अग्र बैडमिंटन चैम्पियनशीप का आयोजन हुआ। अभिषेक अग्रवाल व मयंक अग्रवाल ने बताया कि स्पर्धा दो ग्रुपों में आयोजित की गई। विजेता और रनर को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उमंग अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल उपस्थित थे।