16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में 1 अप्रैल से ऑनलाइन टैक्स की वसूली

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश में पंचायतों से वसूले जाने वाले संपत्ति, जलकर आदि के लिए पोर्टल को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। इसमे एक लाख रुपए तक की संपत्ति पर 200 रुपए सालाना कर देना होगा। रतलाम जिले में 418 ग्राम पंचायत में इस निर्णय से असर आएगा।

3 min read
Google source verification
BREAKING NEWS मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में 1 अप्रैल से ऑनलाइन टैक्स की वसूली

BREAKING NEWS मध्यप्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में 1 अप्रैल से ऑनलाइन टैक्स की वसूली

रतलाम. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश में पंचायतों से वसूले जाने वाले संपत्ति, जलकर आदि के लिए पोर्टल को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। इसमे एक लाख रुपए तक की संपत्ति पर 200 रुपए सालाना कर देना होगा। रतलाम जिले में 418 ग्राम पंचायत में इस निर्णय से असर आएगा।

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

IMAGE CREDIT: patrika

गांव के विकास के लिए राशि टैक्स के रुप में वसूलने के मामले में फिसड्डी जिला पंचायत अब इसकी वसूली ऑनलाइन करेगा। जिले की 418 ग्राम पंचायत में संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य विकास से जुडे़ कर की वसूली ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल की शुरुआत हो गई है। इसमे बड़ी बात यह है कि ग्राम पंचायत की सीमा में आने वाले बहुमंजीला भवन भी इसकी जद में आएंगे। एक लाख की कीमत वाले भवन पर सालाना 200 रुपए का कर देना होगा।

एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

पहले से कर की वसूली करती रही

ग्राम पंचायते आमतौर पर विकास के लिए पहले से कर की वसूली करती रही है, लेकिन यह वसूली नाममात्र की होती रही। वसूली बढ़ाने के लिए पूर्व की शिवराजङ्क्षसह चौहान सरकार ने अधिक वसूली करने वाली ग्राम पंचायत को पुरस्कार देने की योजना भी शुरू की, लेकिन इसका असर भी नहीं हुआ। अब सरकार ने 1 अप्रैल से अनिवार्य टैक्स वसूली के लिए ऑनलाइन पोर्टल ही बना दिया है।

पांच दिनों में सोना 1300 रुपए, चांदी 3600 रुपए गिरावट

IMAGE CREDIT: mp govt

रतलाम में 418 ग्राम पंचायत में होगी वसूली

अब जिले में 418 ग्राम पंचायत में करीब दो लाख से अधिक आवास से संपत्तिकर की वसूली, जलकर की वसूली आदि होगी। इस समय जिले में अनेक इस प्रकार की ग्राम पंचायत है जहां पर बडे़ निर्माण कार्य हुए है। यहां पर बिक्री की दर शहर की तरह ही महंगी है, लेकिन जब बात कर देने की आती है तो होशियारी से गांव के नियम लागू किए जाते है। अब इन बडे़ स्कूल संचालक, भवन स्वामियों से भी कर वसूला जाएगा।

यहां पढे़ क्या कहते है सिंधिया के भाजपा में आने के बाद सितारे

स्वयं को करना होगी कर की गणना

इसके लिए शासन ने प्रयोग के रुप में छह माह पूर्व पंचायत दर्पण पोर्टल बनाया था। इसको अब विधिवत शुरू कर दिया गया है। इसमे आवास के स्वामी स्वयं अपने कर की गणना कर सकेंगे। अगर आवास की कीमत 1 लाख रुपए है तो सालाना 200 रुपए कर देना होगा। जो कर जमा नहीं करेगा उसपर दंड लगेगा व पंचायत को यह अधिकार रहेगा कि वो 500 रुपए तक दंड लगा सके।

कोरोना वायरस का असर : एक दिन में सोना 350 व चांदी 1400 रुपए सस्ता

1 अप्रैल से यह कार्य ऑनलाइन
हमारा जिले में ग्राम पंचायतों को मजबूत करने में जोर शुरू से है। इसलिए टैक्स सख्ती से वसूली के लिए कहा जाता रहा है। अब नए नियम में 1 अप्रैल से यह कार्य ऑनलाइन हो जाएगा। जो कर नहीं भरेगा उसपर पंचायत जुर्माना भी कर पाएगी।

- संदीप केरकेट्टा, सीइओ, जिलापंचायत

VIDEO ट्रेन में सफर के दौरान शिवानी को हुए पीरियड, चलाया अभियान, बदल गई जिंदगी, मिला इंटरनेशनल पुरस्कार

होने वाली है गुरु व शनि की युति, आपकी राशि में होंगे यह बदलाव

VIDEO रतलाम के प्रमुख मार्गों पर सेंट्रल लाइटिंग कार्य रंगपंचमी के बाद शुरू

कोरोना वायरस : मध्यप्रदेश में चुनाव स्थगित करने की मांग

VIDEO कोरोना वायरय - जब तक रहेगा तब तक AC कोच का तापमान 25 डिग्री रहेगा

VIDEO कोरोना वायरस : रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट हुआ 50 रुपए का

चीन के होंजोऊ प्रांत में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहा रतलाम का बेटा