
mp election 2018 date hindi news
रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 6 अक्टूबर की शाम को 4 बजे जिले के जावरा में आएंगे। वे यहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में होने वाले किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके एक दिन पूर्व ही प्रशासन ने आचार संहिता को लेकर चेतावनी जारी की है।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत आचार संहिता लागू होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावी हो जाएगी और इसके अन्तर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत होना आवश्यक है, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों को पूरी तरह समझ ले तथा उसके अनुसार अपना दायित्व निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
इन्होंने दिए ये आदेश
ये निर्देश अपर कलेक्टर जितेन्द्रसिंह चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के अन्तर्गत निष्पक्ष चुनाव के आचरण के लिए एवं अनुकूल स्वस्थ और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का उद्देश्य समाहित है। आदर्श आचरण संहिता का प्रवर्तन चुनाव की विश्वसनीयता और मतदाताओं के विश्वास को मजबूत करता हैए इसलिए निर्वाचन कार्य में इस दायित्व का निर्वहन करने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इसके प्रावधान से भलीभांति परिचित हो जाएं।
लाउडस्पीकर के समय का निर्धारण
उन्होंने शासकीय सम्पत्ति, वाहनों के उपयोग सम्बन्धी प्रावधानों के साथ ही पुलिस एवं शासकीय कर्मचारियों के कर्तव्य एवं दायित्वों को विस्तारपूर्वक समझाया। इसके साथ ही निर्वाचन अवधि के दौरान होने वाली सभाओं की अनुमतिए गतिशील वाहनों पर स्थायी एवं अस्थायी लाउडस्पीकर के समय का निर्धारण सम्बन्धी निर्देशों से भी अवगत कराया।
सरकारी सम्पत्ति से हटाएंगे इसको
अपर कलेक्टर ने बताया कि शासकीय सम्पत्ति पर लगी हुई प्रचार सामग्री को हटाने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निजी वाहनों पर राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शित विज्ञापन लगाने की अनुमति सम्बन्धित मकान स्वामी से ली गई है या नहीं। संहिता के प्रावधानों के अनुरूप किसी भी नियम का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। बैठक मे मास्टर ट्रेनर प्रोण् सुरेश कटारिया एवं प्रोण् आरण्केण् कटारे ने आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारेए एसडीएम रतलाम शहर श्री राहुल धोटेए रतलाम ग्रामीण शिराली जैनए नगर निगम आयुक्तए नगर परिषदो के मुख्य कार्यपालन अधिकारीए नायब तहसीलदारए एमसीएमसी सदस्य एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
Published on:
05 Oct 2018 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
