22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्च के बाद शुरु होगा नीमच-रतलाम नई रेल लाइन का काम

मार्च में पूरा हो जाएगा चित्तौड़गढ़-नीमच डबलीकरण कार्य...फिर होगा नीमच से रतलाम नई रेल लाइन का काम...

2 min read
Google source verification
train_line.jpg

रतलाम. रेल मंडल में इस समय चित्तौडग़ढ़ से नीमच दोहरीकरण याने की डबलीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में सबसे कठीन कार्य निंबाहेड़ा से जावद तक रेल लाइन डालने का कार्य है जो इसी वर्ष दिसंबर में पूरा हो जाएगा। चित्तौड़गढ़ से नीमच तक के दोहरीकरण कार्य को तीन चरण में पूरा करने की योजना बनी व दो चरण अब तक पूरे हो गए हैं। इस कार्य को मार्च 2022 में पूरा करने के बाद ही नीमच से रतलाम दोहरीकरण कार्य की शुरुआत होगी।


रेलवे ने वर्ष 2015-16 में चित्तौडग़ढ़ से नीमच तक दोहरीकरण कार्य की मंजूरी दी थी। इसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया में समय लगा। इसके बाद जब कार्य की शुरुआत हुई तो तेजी से हुई। ऐसे में अब तक रेलवे ने चित्तौडगढ़ से निंबाहेड़ा तक के कार्य को तो पूरा कर लिया है, अब बस करीब 29.44 किमी का कार्य शेष रह गया है। इस कार्य के पूरे होने से सबसे बड़ा लाभ तो यह होगा की हाल ही में 1100 करोड़ रुपए की मंजूर नीमच रतलाम रेलवे दोहरीकरण परियोजना की शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा नीमच से चित्तौडग़ढ़ तक का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे अधिक तेज गति से ट्रेन को चला पाएगा। रेलवे के लिए सबसे कठीन कार्य निंबाहेड़ा से जावद तक रेल लाइन के कार्य को पूरा करना है, क्योंकि इस सेक्शन में नदी है। ऐसे में नए ब्रिज का निर्माण करना चुनौती है, लेकिन यह कार्य दिसंबर तक रेलवे का दावा है कि पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- अजीब असमंजस : इन ट्रेनों में जाते समय MST मंजूर लेकिन लौटते समय लेना पड़ेगा टिकिट

फैक्ट फाइल
कार्य की मंजूरी हुई - 2015-16
कुल प्रोजेक्ट - चित्तौडग़ढ़-नीमच - 55.73 किमी
चित्तौड़बढ़ से शंभुपूरा 12 किमी मार्च 2019 में पूरा हुआ।
शंभुपूरा से निंबाहेड़ा फरवरी 2020 में पूरा हुआ।
निंबाहेड़ा नीमच - 29.44 किमी मार्च 2022 में पूरा होगा।
सेक्शन कार्य लागत - 389.98 करोड़ रुपए
बड़े ब्रिज - 6
छोटे ब्रिज - 19

ये भी पढ़ें- दीपावली पर घर जाना होगा आसान, शुरु होने जा रही है नई ट्रेन

वर्जन
चित्तौडग़ढ़ से नीमच तक दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च 2022 की समय सीमा इस कार्य को पूरा करने के लिए तय है, लेकिन कार्य की गति अनुसार इसके पूर्व ही यह कार्य पूरा हो जाएगा।
- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

देखें वीडियो- सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया, बोला उसकी शादी किसी ने नहीं होने देना


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग