11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI की नई पहल : करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी खुश खबर

ग्राहकों को एमएमएस के जरिए एसबीआई देगी ऋण, सिर्फ एक नंबर से पता चलेगा कितना कर्ज लेने की आपको है पात्रता। रतलाम, झाबुआ व अलीराजपुर में मिलाकर बैंक के 13 लाख 46 हजार 599 खाताधारक को होगा लाभ।

3 min read
Google source verification
SBI

SBI Reduced FD Interest Rates

रतलाम। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अगर आप ग्राहक है तो यह खबर आपको उत्साहित करेगी। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एसएमएस सर्विस से कर्ज की पात्रता व राशि के बारे में बताने के लिए नंबर जारी किया है। यह नंबर करीब एक पखवाडे़ पूर्व ही जारी किया है। बैंक में पंजीकृत नंबर से एसएमएस करने पर कर्ज की पात्रता के बारे में जानकारी आएगी। रतलाम, झाबुआ व अलीराजपुर में मिलाकर बैंक के 13 लाख 46 हजार 599 खाताधारक को होगा लाभ।

SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

एसबीआई के क्षेत्रीय ग्राहक उपभोक्ता चेनल के प्रबंधक एसपी अग्रवाल ने बताया कि रतलाम, झाबुआ व अलीराजपुर में मिलाकर बैंक के 13 लाख 46 हजार 599 खाताधारक है। इन उपभोक्ताओं के लिए बैंक ने कर्ज के लिए चक्कर काटने से परेशानी से बचाने के लिए एसएमएस पर यह सुविधा को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया है, जिसमे ग्राहक एक एसएमएस से ही यह जान सकेगा कि उसको कितने कर्ज की सुविधा बैंक से है।

रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया

यह करना होगा उपभोक्ता को

उपभोक्ता को सबसे पहले 567676 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा। इसके बाद टैक्ट मैसेज सर्विस में जाकर बोल्ड अक्षर में पीएपीएल लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपने एसबीआई खाते के अंतिम चार नंबर को लिखकर मैसेज भेजना होगा। यह मैसेज सिर्फ उसी नंबर से स्वीकार किया जाएगा जो नंबर बैंक में आधार कार्ड से लिंक हो। अगर बैंक को ग्राहक ने अपना मोबाइल नंबर दर्ज नहीं करवाया है तो उसको जवाब नहीं आएगा।

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

यह होगा उपभोक्ता को लाभ
बैंक के उपभोक्ता मामलों के मैनेजर अग्रवाल के अनुसार सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि बैंक के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ता को यह पता रहेगा कि उसको आवास, कार, इलेक्ट्रिक सामान आदि में किस प्रकार की पात्रता इस समय है। इसके आधार पर जब पात्रता पहले से पता होगी तो उपभोक्ता को अलग से बैंक में चक्कर नहीं लगाना होंगे। अग्रवाल के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता ने अपने मोबाइल नंबर व आधार नंबर को अब तक बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है तो वो बैंक में अपनी शाखा जाकर इस कार्य को करवा सकता है।

SBI : एसबीआई हर ट्रांजेक्शन के देगी आपको पांच रुपए, करना होगा यह काम

दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM

जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी

SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

बांद्रा झांसी व जयपुर पुणे के बीच चलेगी ट्रेन