5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगैर मास्क के स्टेशन पर प्रदर्शन, रेल अधिकारी चुप

शनिवार शाम को इन स्टॉल संचालकों ने बिजली बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया व किसी भी यात्री को कुछ सामान नहीं दिया।

2 min read
Google source verification
railway station news corona virus

railway station news corona virus

रतलाम. रेलवे स्टेशन पर स्टॉल संचालक कोरोना के नियम का पालन किए बगैर काम कर रहे है। यहां तक की परिवर्तीत मार्ग से आ रही ट्रेन के समय बदलाव के बाद शनिवार शाम को इन स्टॉल संचालकों ने बिजली बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया व किसी भी यात्री को कुछ सामान नहीं दिया। रेलवे स्टेशन के अधिकारी दिनभर इन स्टॉल संचालकों को बगैर मास्क के देखते है, लेकिन वे भी चुप है, जबकि डीआरएम विनीत गुप्ता से लेकर अन्य आए दिन आदेश जारी करते है कि कोरोना के नियम को देखते हुए जारी निर्देष का पालन सख्ती से कराया जाए।

रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर सख्त नियम वाणिज्य विभाग ने जारी किए है। इसमे स्टॉल पर काम करने वाले कर्मचारी को मास्क के साथ साथ हाथ में दस्ताने लेकर काम करना है। इसके अलावा बाल खुले नहीं हो इसके लिए सिर ढंका हुआ होना चाहिए, लेकिन वाणिज्य विभाग कोरोना से जुडे़ नियम का पालन नहीं करवा पा रहा है, इसकी एक बड़ी वजह अधिकारियों का कोरोना के बाद स्टेशन से दूरी बनाना है।

यह हुआ शनिवार शाम को

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते इन दिनों ट्रेन बदले मार्ग से चल रही है। इसके चलते नियमित रुप से पूर्व का जो समय रहता रहा है, उस समय पर ट्रेन नहीं आती है। अब इन स्टॉल संचालकों का कहना है कि जब ट्रेन देरी से आना तय हो जाए तो पहले से इनको सूचना दी जाए, जिससे वे कच्चा माल पहले से बनाकर नहीं रखें। इसलिए ही इन स्टॉल संचालकों ने शनिवार शाम को अपनी स्टॉल की बिजली बंद रखकर प्रदर्शन किया व अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर किसी भी यात्री को कोई सामान नहीं दिया।

रेलवे यात्री के प्रति वचनबद्ध

ट्रेन के देरी से आने पर रेलवे यात्री के प्रति सूचन देने पर वचनबद्ध है। इसके अलावा ट्रेन जब देरी से आती है तो इसकी सूचना प्लेटफॉर्म पर पहले से दी जाती है। इसलिए स्टॉल संचालक को सूचना देने का कोई नियम नहीं है। बगैर मास्क के काम करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- जेके जयंत, जनंसपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल