
railway cancelled
रतलाम. बांद्रा देहरादुन बांद्रा ट्रेन के मार्ग बदलने के मामले में रेलवे ने यू टर्न ले लिया है। उज्जैन से लेकर कोटा तक के जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से उसी मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है जिस मार्ग से अब तक यह ट्रेन चलती रही है। इस निर्णय से जहां मंदसौर के यात्री विरोध शुरू कर दिए है वही पूर्व के जिस मार्ग से ट्रेन चल रही थी, वहां के यात्रियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। असल में लंबे समय से बांद्रा देहरादुन बांद्रा ट्रेन को लेकर आमजन व रेलवे आमने सामने था। रेलवे इस ट्रेन का मार्ग बदलने की बात कह चुका था तो आमजन इसको पूर्व के मार्ग से चलवाना चाहते थे। अंत में जीत आमजन की हुई।
नए टाइम टेबल में बदलना था प्रस्तावित
रेलवे ने नए टाइम टेबल में बांद्रा देहरादुन बांद्रा ट्रेन के मार्ग बदलने का प्रस्ताव रखा था। इसकी वजह रतलाम से देहरादुन के लिए जब ट्रेन चलती है उसके 30 मिनट के अंतराल में मेला एक्सपे्रस कोटा के लिए जाती है। इसी प्रकार कोटा से जब बांद्रा के लिए देहरादुन मुंबई सेंट्रल ट्रेन चलती है उसके 30 मिनट के अंतराल में मेला एक्सप्रेस रतलाम के लिए चलती है। इसलिए रेलवे ने बांद्रा से आने के बाद रतलाम से कोटा तक इस ट्रेन के मार्ग को बदलते हुए मंदसौर-नीमच-चित्तौडग़ढ़ के रास्ते कोटा चलाने को प्रस्तावित किया था।
नए टाइम टेबल में बदलना था प्रस्तावित
रेलवे ने नए टाइम टेबल में बांद्रा देहरादुन बांद्रा ट्रेन के मार्ग बदलने का प्रस्ताव रखा था। इसकी वजह रतलाम से देहरादुन के लिए जब ट्रेन चलती है उसके ३० मिनट के अंतराल में मेला एक्सपे्रस कोटा के लिए जाती है। इसी प्रकार कोटा से जब बांद्रा के लिए देहरादुन मुंबई सेंट्रल ट्रेन चलती है उसके 30 मिनट के अंतराल में मेला एक्सप्रेस रतलाम के लिए चलती है। इसलिए रेलवे ने बांद्रा से आने के बाद रतलाम से कोटा तक इस ट्रेन के मार्ग को बदलते हुए मंदसौर-नीमच-चित्तौडग़ढ़ के रास्ते कोटा चलाने को प्रस्तावित किया था।
शुरू हो गया था भारी विरोध
इस बात की जानकारी सामने आते ही खाचरोद से लेकर कोटा तक के अपडाउनर, विद्यार्थियों आदि ने भारी विरोध शुरू कर दिया था। इस दौरान जहां शामगढ़ से लेकर भवानीमंडी के अपडाउनर लोकसभा अध्यक्ष व कोटा सांसद आम बिलड़ा से मिले थे वही नागदा आलोट के अपडाउनर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया से मिलकर अपना पक्ष रखे थे। तब दोनों जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का वचन दिया था। इसके बाद उज्जैन सांसद फिरोजिया ने तो रेल मंत्री पीयूष गोयल को इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए पत्र भी लिखा था।
पूर्व के मार्ग पर ही चलेगी
बांद्रा देहरादुन बांद्रा यात्री ट्रेन को अपने पूर्व के मार्ग नागदा-भवानीमंडी- कोटा मार्ग पर ही चलाने संबंधी आदेश जारी हो गए है। जब भी यह ट्रेन चलेगी, वर्तमान आदेश अनुसार यह पूर्व के मार्ग पर ही चलेगी।
- विनीत गुप्ता, डीआरएम रतलाम
Published on:
04 Aug 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
