6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

train accident जांच में उठा सवाल : क्लीनर का शव मिला लेकिन चालक कहां गया

train accident जांच में उठा सवाल : क्लीनर का शव मिला लेकिन चालक कहां गया

2 min read
Google source verification
rajdhani train accident hindi news

दक्षिण भारत जाने वालों को इस स्पेशल ट्रेन में खाली मिलेंगी सीटें, ये है खास वजह

रतलाम. राजधानी एक्सप्रेस में ट्रक की टक्कर में नया मामला सामने आया है, इसमें केवल क्लीनर का शव मिला है लेकिन उसके चालक के बाद में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। राजधानी ट्रेन से टकराया ट्रक में अगर क्लिनर की मौत हुई तो चालक कहां गया, ये वो सवाल है जो गुरुवार को पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने मेघनगर-थांदला सेक्शन में गेट नंबर 61 पर जांच के दौरान उठाए है। इसके अलावा गेट बंद करने के लिए पूर्व में आई सूचना, गेट बंद होने में लगने वाला समय आदि की भी जांच की गई। जांच के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बता दें कि 18 अक्टूबर की सुबह 6.44 बजे ट्रेन नंबर 12431 त्रिवेंद्रम निजामुद्ीन राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन से गुजरात पासिंग ट्रक की जोरदार टक्कर हुई थी। टक्कर की वजह से ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सामने आया था कि ट्रक में सवार मृतक क्लिनर था, लेकिन अब तक ये सामने नहीं आ पाया है कि चालक कहां पर है। इस दौरान गाड़ी का डिरेलमेंट भी हुआ था।

सुबह पहुंचा जांच दल

पश्चिम रेलवे का जांच दल जिसमें मुख्य यातयात प्रबंधक चितरंजन स्वामी, मुख्य इंजीनियर जेपी वर्मा, मुख्य सिग्नल इंजीनियर केएन खरोरिया,रूल्स विभाग के आरएन पांडे, सीआरएसई संदीप राजवंशी, डिप्टी संरक्षा मुख्य प्रबंधक इलेक्ट्रिकल डी सत्यनारायण, डिप्टी संरक्षा सलाहकार इंजीनियरिंग एन माली, इंजीनियरिंग विभाग के एएसओ आरएस वर्मा थे, सुबह 6 बजे वे मेघनगर स्वर्णमंदिर एक्सपे्रस से पहुंचे। यहां से वे सडक़ मार्ग से दुर्घटना स्थल पहुंचे। जांच के दौरान अधिकारियों ने ट्रेन की गति, सेक्शन में आने का समय, दुर्घटना होने का समय, गेट की स्थिति, पटरी आदि की जांच की। इसके अलावा गेटमैन, गैंगमैन, रेलपथ निरीक्षक, सिग्नल विभाग, ओएचई विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, दुर्घटना के समय कार्यरत ड्यूटी स्टेशन मास्टर आदि के बयान लिए।

किसी ने नहीं देखा चालक को


दुर्घटना के दौरान ट्रक चलाने वाले चालक को किसी ने नहीं देखा। मृतक क्लिनर था तो चालक कहां गया, क्या वो संभावित खतरा देखकर कुदकर भाग गया, एेसा हुआ तो किसी की नजर में क्यों नहीं आया, इस बारे में सवाल हुए, लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं था। मंडल के संरक्षा, सुरक्षा, इंजीनियरिंग, ट्रैक, सिग्नल, ओएचई आदि विभाग के अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे। जांच के दौरान स्टेशन से गेट की दूरी, ट्रक की गति से लेकर अन्य जांच हुई।