24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2019: राहु का है रक्षाबंधन पर प्रकोप, डेढ़ घंटे भूलकर नहीं बांधना भाई को राखी

Raksha Bandhan 2019 - grahan rahu and wrath - dont tie rakhi to brother at this time - राहु का है रक्षाबंधन पर प्रकोप, डेढ़ घंटे भूलकर नहीं बांधना भाई को राखी

3 min read
Google source verification
Raksha Bandhan 2019

Raksha Bandhan 2019 grahan rahu wrath : dont tie rakhi to brother

रतलाम। Raksha Bandhan 2019: इस वर्ष रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) पर्व पर अनेक संयोग बन रहे है तो एक दुर्योग भी बन रहा है। रक्षाबंधन का ये पर्व 19 वर्ष बाद स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) के दिन आ रहा है। इस दिन जहां पहली बार भद्रा का साया नहीं रहेगा वही दूसरी तरफ दोपहर डेढ़ घंटे राहु ( Rahu kaal) का प्रकोप रहेगा। दिनभर के शुभ मुहूर्त ( shubh muhurat ) में ये डेढ़ घंटे कोई भी बहन अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधे। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने इंद्रा नगर में कही। वे भक्तों को रक्षाबंधन 2019 के दौरान शुभ समय ( good time ) के बारे में बता रहे थे।

यह भी पढे़ं - रक्षाबंधन के पहले मंगल बदल रहा अपनी चाल, मित्र सूर्य की राशि में जाएगा, इस तरह होगा आपकी राशि पर असर

ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कहा कि हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख की कामना ईश्वर से करती हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। इस साल यह त्योहार करीब 19 वर्ष बाद 15 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके पहले 15 अगस्त 2000 को रक्षाबंधन का त्योहार आया था।

यह भी पढे़ं -मध्यप्रदेश में चार अगस्त के बाद फिर होगी झमाझम बारिश

इस बार नहीं है भद्रा का साया

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार कई मायनों में खास रहने वाला है। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। ज्योतिषी वीरेंद्र रावल के अनुसार कई साल बाद इस दिन भद्रा का साया नहीं है। भद्राकाल के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते इसलिए इस बार राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर बहनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढे़ं - शनिवार को यहां बांधे काला धागा, दुनिया करेगी सलाम

बन रहे कई शुभ संयोग

ज्योतिषी वीरेंद्र रावल के अनुसार इसके आलावा राखी पर इस बार कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं। रक्षाबंधन 2019 के दिन श्रावण नक्षत्र, सौभाग्य योग, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन के चार दिन पहले गुरु मार्गी होंगे यानि सीधी चाल चलेंगे। इस बार रक्षाबंधन गुरुवार के दिन पडऩे से बेहद शुभ संयोग बनेगा।

यह भी पढे़ं - easy tips for pitra dosh राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषी वीरेंद्र रावल के अनुसार पूर्णिमा तिथि 14 अगस्त, बुधवार को दिन में 2 बजकर 47 बजे से शुरू होगी जो 15 अगस्त की शाम 4 बजकर 23 बजे तक रहेगी। 15 अगस्त 2019 को राहुकाल दिन में 1 बजकर 30 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। इसलिए राहुकाल के समय को छोड़कर शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन बांधना मंगलकारी रहेगा।

यह भी पढे़ं - आज से मंगल सिंह राशि में प्रवेश, गुरु 11 अगस्त से मार्गी

19 साल बाद रक्षाबंधन 15 अगस्त को
ज्योतिषी वीरेंद्र रावल के अनुसार रक्षाबधंन 15 अगस्त 2019, गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसा 19 साल बाद हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2000 में मंगलवार को इस तरह का योग बना था। इसके बाद वर्ष 2084 में मंगलवार को दोनों पर्व एक साथ मनाए जाएंगे।

यह भी पढे़ं - एक तुलसी करती है लाभ अनेक, यहां पढे़ं तुलसी के फायदे