
ratlam murder video
रतलाम। शहर के धानमंडी के करीब माणकचौक पुलिस थाना अंतर्गत ब्राहमणों का वास में बाइक तेज चलाने की बात पर दो पक्ष में मंगलवार - बुधवार रात विवाद इतना बढ़ गया की आपस में चाकू, बैट आदि चले। इसके बाद एक युवक अधिक घायल हो गया तो उसको देखकर पिता की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामले में 8 युवक घायल हुए है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बाइक तेज चलाने की बात पर विवाद रात करीब १२ बजे दो पक्षों में जमकर हो गया। इसके बाद इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामले में भरत ओझा की अपने बेटे सौरभ ओझा को घायल देखकर सदमे में मौत हो गई। आपसी मारपीट में विजय व्यास, वैभव व्यास, प्रथम सौलंकी, रोहित राठौर, अंकित वर्मा, सौरभ वर्मा, अंकित कुमार आदि घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह कहना है प्रत्यक्षदर्शियों का
अंकित निखलजे के अनुसार सौरभ व रोहित बाइक पर आ रहे थे। मोहल्ले में सड़क का काम चल रहा है। दोनों इसके चलते ब्राहमणों का वास से बरगुंडो का वास जा रहे थे। इसके बाद इन दोनों के साथ मारपीट हुई। इसके बाद सौरभ ने मोबाइल से अपने दोस्तों को जानकारी दी। इसके बाद प्रथम, अंकित बाइक से बेसबॉल, बैट, लाठी, चाकू लेकर पहुंचे। इसके बाद हमला कर दिया। दूसरी तरफ मोहल्ले के विजय के अनुसार सौरभ व रोहित को मोहल्लों के लोगों ने तेज बाइक चलाने से मना किया तो विवाद की शुरुआत हुई है। इसके बाद आए लोगों ने मारपीट शुरू की। इधर माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार बाइक सवार लोगों मे विवाद हुआ। धायलों के बयान हुए है। इसके बाद १३ लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज हुआ है। धारा ३०७ में मामले को दर्ज किया गया है।
Published on:
05 Feb 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
