15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम

मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम

मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम,मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम,मप्र के ग्रुपों में जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर प्रथम

रतलाम। नवरात्र व दीपावली का पर्व आप हम सब के लिये खुशियो व लक्ष्मी का अम्बार लेकर आये इन्ही शुभ भावो के साथ प्रति माह अनुसार रीजन चेयरमैन हेमन्तजी जैन व सचिव प्रीतेश गादिया के नेतृत्व में अक्टूबर माह की गतिविधियां रखी, जिसका विषय था इस माह आपको ग्रुप द्वारा अपने किसी जैन भाई या बहन को व्यापार के लिए स्थाई व्यापार करने में सहयोग कर उसे रोजगार उपलब्ध कराकर अपने घर के दिपक से किसी के घर को रोशन करे।
जीवदया को ध्यान मे रखते हुए आतिशबाजी न करने वाले बच्चों, सदस्यो व परिवारों का सम्मान किया जाए। यह दोनों गतिविधि जीवदया व मानवसेवा को अर्पित कर पवित्र पर्व को पुण्य कार्य के साथ मनाए। ग्रेटर परिवार ने रोजगार में वृद्धि के लिए दो महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई। साथ ही ग्रुप की महिलाओं ने व सदस्य रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संजय चौपड़ा, संतोष मूणत ने काम देने की पहल की व साथ ही ग्रेटर परिवार के 99 बच्चों ने फटाखे ना छोडऩे की प्रतिज्ञा ली, जिससे ग्रुप के 71 प्रतिशत परिवार फटाखे लैस परिवार हो गए, जिनके पूरे परिवार ने फटाखे नहीं छोड़े, मप्र के सभी ग्रुपों में जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ग्रेटर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अध्य्क्ष राजेन्द्र लुनिया, उपाध्यक्ष संतोष चाणोदीया, सचिव नितिन छजलानी व संजय खमेसरा कोषाध्यक्ष मुकेश जैन व सेवा समिति चेयरमैन संजय पालरेचा ने सेवा गतिविधियों में सहयोग के लिए ग्रेटर परिवार का आभार माना।