
reliance jio latest news in hindi
रतलाम। भारतीय टेलिकॉम की दुनिया में जिओ लगातार एक के बाद एक धमाके कर रही है। हालात ये है कि जिओ के प्लान के आगे अब बाकी कंपनियों को भी अपने टेरिफ प्लान में बड़ा बदलाव करना पड़ रहा है। जिओ के नए प्लान के बाद तो रतलाम में धमाका हो गया है व जिओ विके्रताओं के यहां भारी भीड़ उमड़ रही है।
टेलिकॉम बाजार में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। कभी एक कंपनी तो कभीे दूसरी कंपनी एक से बढ़कर एक ऑफर अपने ग्राहकों के लिए जारी करती है। जिओ ने वर्ष 2016 में टेलिकॉम सेक्टर में आने के बाद से अब तक अपना बड़ा बाजार बना लिया है। कुछ दिन पूर्व ही जिओ ने अपने पुराने ऑफर को दोहराते हुए 1 वर्ष तक फ्री कॉम्प्लीमेंट्री प्राइम मेंबरशिप का ऑफर दे दिया है।
ला रही है ये बड़ा प्लान जिओ
रतलाम के जिओ विके्रताओं के अनुसार जिले में इस कंपनी के पांच लाख से अधिक यूजर है। मोबाइल सिम के बाद अब कंपनी मनोरंजन की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ा रही है। कंपनी के स्थानीय विके्रताओं के अनुसार जिओ जल्दी ही अपनी डीटीएच सेवा को रतलाम सहित भारत में ला रही है। डीटीएच लांच करने की तैयारी हो गई है। कंपनी के स्थानीय विके्रताओं के अनुसार अन्य डीटीएच कंपनियों के मुकाबले मोबाइल सिम की तरह जिओ की डीटीएच सेवा काफी सस्ती होगी। इस बारे में सार्वजनिक रुप से कंपनी बोल चुकी है।
एक रुपए होगी में चैनल
जिओ विके्रताओं के अनुसार डीटीएच सेवा में कंपनी अपने उपभोक्ताओं को २०० से अधिक एचडी क्वालिटी के व 200 से अधिक चैनल एसडी क्वालिटी के देखने के लिए देगी। बाजार में इस समय इतनी चैनल का डीटीएच सेवा एचडी क्वालिटी की लेते है तो अन्य कंपनियां 400 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चार्ज करती है। कंपनी के स्थानीय विके्रताओं के अनुसार जिओ ने इसकी दर 200 रुपए मात्र प्रतिमाह रखी है। एेसे में हिसाब लगाया जाए तो प्रति चैनल उपभोक्ता को मात्र 1 रुपए में पडेग़ा।
इसलिए मान रहे इसको धमाका
रतलाम में जिओ कंपनी की सिम की बिक्री करने वाले दीपक व्यास के अनुसार जिओ ने मोबाइल सेक्टर में जो धमाका किया है, उसके बाद ये तय है कि डीटीएस सेवा में भी धमाका ही होगा। क्योकि जिओ कोई भी प्लान लाती है तो बाजार व कंपनी के उपभोक्ताओं की जेब की ताकत को देखकर ही लाती है।
Published on:
21 May 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
