
रतलाम। भारतीय ज्योतिष में कुंडली का बड़ा महत्व है। कुंडली से ये समझ पड़ता है कि पूर्व जन्म में मनुष्य किस प्रकार के कर्म करके आया है। कुंडली में शनि की स्थिति से ये साफ हो जाता है कि मनुष्य कुंडली अनुसार भोग करने के लिए जन्म लिया है या योग करने के लिए। शनि जब किसी पर नाराज होते है तो वे 5 प्रकार से संकेत देते है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को शनि के न्याय व उसके संकेत के बारे में बता रहे थे।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि किसी की कुंडली में शनि की अशुभ छाया पड़ जाती है तो वह व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। कई बार हमें शनि के अशुभ छाया पडऩे से पहले ही कुछ संकेत दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। अगर इन संकेत को बेहतर तरीके से समझ जाए तो मनुष्य समय रहते सचेत हो जाता है।
ये है पांच संकेत
1. अगर शनिदेव आपके ऊपर बुरी नजर डालने वाले हैं तो इसका पहला संकेत आपके घर की दीवारों पर पीपल के पौधे उगने शुरू हो जाते हैं।
2. साफ सफाई के बावजूद बार-बार मकडयि़ां घर के कोनों में अपना जाल बनने लगे तो समझिए भगवान शनि देव की आपके ऊपर काली छाया पडऩे वाली है।
3. चींटियों का आना भी शनि के अशुभ प्रभाव के बारे में हमें संकेत देता है कि शनिदेव उस व्यक्ति से नाराज होने वाले हैं।
4. काली बिल्लियों का आपके घर के आस-पास रहना भी शनि के अशुभ छाया का संकेत होता है और आने वाले दिनों में आपकी परेशानियां बढऩे वाली है।
5. अचानक ही घर और दफ्तर में जब लड़ाई-झगड़ें बढऩे शुरू होने लगे तो समझ जाइए आपके ऊपर शनि की बुरी नजर पडऩे वाली है।
Published on:
08 Jun 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
