23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडली में शनि नाराज हैं तो देते यह 5 संकेत

कुंडली में शनि नाराज हैं तो देते यह 5 संकेत

2 min read
Google source verification

रतलाम। भारतीय ज्योतिष में कुंडली का बड़ा महत्व है। कुंडली से ये समझ पड़ता है कि पूर्व जन्म में मनुष्य किस प्रकार के कर्म करके आया है। कुंडली में शनि की स्थिति से ये साफ हो जाता है कि मनुष्य कुंडली अनुसार भोग करने के लिए जन्म लिया है या योग करने के लिए। शनि जब किसी पर नाराज होते है तो वे 5 प्रकार से संकेत देते है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही। वे भक्तों को शनि के न्याय व उसके संकेत के बारे में बता रहे थे।

यह भी पढे़ं - भविष्यवाणी: इस दिन से होगी झमाझम बारिश, यह राज्य होंगे तरबतर

ज्योतिषी रावल ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि किसी की कुंडली में शनि की अशुभ छाया पड़ जाती है तो वह व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है और उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। कई बार हमें शनि के अशुभ छाया पडऩे से पहले ही कुछ संकेत दिखाई देने शुरू हो जाते हैं। अगर इन संकेत को बेहतर तरीके से समझ जाए तो मनुष्य समय रहते सचेत हो जाता है।

यह भी पढे़ं -भाजपा के जय श्रीराम अभियान ने पोस्टकार्ड के दिन पलटे

ये है पांच संकेत

1. अगर शनिदेव आपके ऊपर बुरी नजर डालने वाले हैं तो इसका पहला संकेत आपके घर की दीवारों पर पीपल के पौधे उगने शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढे़ं -नमक के 5 टोटके, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

2. साफ सफाई के बावजूद बार-बार मकडयि़ां घर के कोनों में अपना जाल बनने लगे तो समझिए भगवान शनि देव की आपके ऊपर काली छाया पडऩे वाली है।

यह भी पढे़ं - आ रही संकट चतुर्थी, इस तरह खुश करें भगवान गणेश को, होगा हर राशि वालों को लाभ

3. चींटियों का आना भी शनि के अशुभ प्रभाव के बारे में हमें संकेत देता है कि शनिदेव उस व्यक्ति से नाराज होने वाले हैं।

यह भी पढे़ं -मंगलवार को राशि अनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय, इस तरह होगा लाभ

4. काली बिल्लियों का आपके घर के आस-पास रहना भी शनि के अशुभ छाया का संकेत होता है और आने वाले दिनों में आपकी परेशानियां बढऩे वाली है।

यह भी पढे़ं - शनि जयंती 2019- दिनभर नहीं, शाम को मिलती है शनि की कृपा, करें ये पांच टोटके, इस तरह होगा लाभ

5. अचानक ही घर और दफ्तर में जब लड़ाई-झगड़ें बढऩे शुरू होने लगे तो समझ जाइए आपके ऊपर शनि की बुरी नजर पडऩे वाली है।

यह भी पढे़ं - आने वाली है बाहुबली पार्ट- 3