
रतलाम. शहर में भी सड़क पर नोट मिलने की घटनाएं सामने आने लगी है। सोमवार को सज्जन मिल रोड स्थित एक गली में नोट मिलने की बात सामने आई तो शाम को आरडीए के सामने नोट होने की बात सामने आई। दोनों घटनाओं से लोगों में दहशत का वातावरण हो गया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के अंतर्गत सज्जन मिल के पास एक गली में मिले नोट नकली निकले जबकि आरडीए के पास से मिले नोट एक युवक के गिर थे, कुछ देर बाद वह ढूंढते हुए नोट लेने पहुंच गया।
पांच सौ और अन्य तरह के नोट पड़े होने की सूचना
पहली घटना सोमवार को सुबह करीब 10 बजे सड़क पर पांच सौ और अन्य तरह के नोट पड़े होने की सूचना फैल गई। सूचना मिलने के बाद औद्योगिक क्षेत्र ताने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े नोटों पर सेनेटाइज डालने के बाद इन्हें उठाया तो पता चला कि ये नोट नकली है और बच्चों के खेलने में उपयोग में आने वाले हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों और इस क्षेत्र के रहवासियों ने राहत की सांस ली। बाद में पुलिस जवानों ने इन नोटों के डिस्पोज कर दिया।
शाम करीब साढ़े छह बजे सामने आई
दूसरी घटना शाम करीब साढ़े छह बजे सामने आई। किसी ने सूचना दी कि आरडीए के यहां पांच सौ और एक सौ का नोट पड़ा है। इस पर चीता फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस जवान मौके पर खड़े रहे। इसे देखकर वहां से निकलने वाले इक्का- दुक्का लोग भी खड़े हो गए। करीब आधे घंटे बाद सुनील पांचाल नामक युवक वहां पहुंचा और अपने नोट होने की बात कही। उसने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है और राड़ लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान यह नोट गिर गए।
Published on:
21 Apr 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
