
कोहरे में ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष प्रबंध
रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120-04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को जनवरी से मार्च माह तक मिलेगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि गाडिय़ों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120-04119 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद इस तरह चलेगी
गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जनवरी से 27 मार्च तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को सुबह 11 बजे चलकर इंदौर (11.40/11.45), देवास (1/1.02), उज्जैन (2.15/2.35), मक्सी (3.16/3.18) व शुजालपुर (4.03/4.05) होते हुए शनिवार को सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
वापसी में आएगी इस तरह
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरूवार को इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( रात 1.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (2.20/2.22), उज्जैन(3.15/3.40), देवास(5.15/5.20) व इंदौर (6.50/6.55) होते हुए शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Published on:
05 Dec 2019 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
