
कोरोना वॉरियर्स की सेेवा : फाइटरों और पुलिस कर्मियों को मोबाइल वैन से दी जा रही स्टीम, ताकि संक्रमण से बचे रहें ये लोग
रतलाम/ मध्य प्रदेश में एक तरफ तो कोरोना की त्राहिमाम स्थितयां बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिये कई लोग आगे भी आ रहे हैं। इनमें कोई अपने स्तर पर भोजन बांट रहा है, तो कई राशन, कोई मरीजों के लिये ऑक्सीजन जुटाने में मदद कर रहा है। ऐसी ही कई जरूरतों को पूरा करने के लिये लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में उनकी जान की परवाह करने के लिये भी कुछ लोग एकजुट होकर आगे आए हैं, जो रोजाना मैदान में जुटे इन कोरोना वॉरियर्स के स्वास्थ की फिक्र करते हुए कई लोगो के संपर्क में आने से संक्रमण के खतरे से झुझते है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
एक कॉल पर कोरोना वॉरियर को स्टीम देने पहुंचती है टीम
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत 'खुशी एक पहल' वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स हेतु ड्यूटी स्थल पर स्टीम देने की व्यवस्था शुरू की गई है। 'स्टीम ऑन व्हील' मोबाइल वैन द्वारा एक कॉल पर ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को स्टीम देकर समक्रमण के खतरे से मुक्त करने पहुंच रहे हैं।
व्यवस्था को शुरू करने का मकसद
महिला नगर सुरक्षा समिति सुनीता ने बताया कि, इस व्यवस्था को शुरू करने का उद्देश्य है कि, जो रोज लॉकडाउन में सड़कों-चौराहों पर ड्यूटी दे रहे हैं और रोज कई लोगो के संपर्क में भी आ रहे है, उन्हें रोज इस आयुर्वेदिक भाप से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा सके।
इस तरह डिजाइन की गई है वेन
सुरक्षा समिति सदस्य अनिल मिश्रा और खुशी एक पहल संस्था सदस्य अमन माहेश्वरी ने बताया कि, इस वेन को भाप देने के लिए तैयार किया गया है वैन में भाप तैयार होती है फिर पाइप की मदद से बाहर बने नोजल से कोई भी भाप ले सकता है।
Published on:
25 May 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
