29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वॉरियर्स की सेेवा : फाइटरों और पुलिस कर्मियों को मोबाइल वैन से दी जा रही स्टीम, ताकि संक्रमण से बचे रहें ये लोग

कोरोना वॉरियर्स की जान की परवाह करने के लिये भी कुछ लोग एकजुट होकर आगे आए हैं, जो रोजाना मैदान में जुटे इन कोरोना वॉरियर्स के स्वास्थ की फिक्र करते हुए कई लोगो के संपर्क में आने से संक्रमण के खतरे से झुझते है।

2 min read
Google source verification
News

कोरोना वॉरियर्स की सेेवा : फाइटरों और पुलिस कर्मियों को मोबाइल वैन से दी जा रही स्टीम, ताकि संक्रमण से बचे रहें ये लोग

रतलाम/ मध्य प्रदेश में एक तरफ तो कोरोना की त्राहिमाम स्थितयां बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ संकट की इस घड़ी में परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिये कई लोग आगे भी आ रहे हैं। इनमें कोई अपने स्तर पर भोजन बांट रहा है, तो कई राशन, कोई मरीजों के लिये ऑक्सीजन जुटाने में मदद कर रहा है। ऐसी ही कई जरूरतों को पूरा करने के लिये लोग आगे आ रहे हैं। ऐसे में उनकी जान की परवाह करने के लिये भी कुछ लोग एकजुट होकर आगे आए हैं, जो रोजाना मैदान में जुटे इन कोरोना वॉरियर्स के स्वास्थ की फिक्र करते हुए कई लोगो के संपर्क में आने से संक्रमण के खतरे से झुझते है।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना वैक्सीनेशन करने गई टीम पर हमला, जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, एक गंभीर घायल

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

एक कॉल पर कोरोना वॉरियर को स्टीम देने पहुंचती है टीम

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' अभियान के अंतर्गत 'खुशी एक पहल' वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना वारियर्स हेतु ड्यूटी स्थल पर स्टीम देने की व्यवस्था शुरू की गई है। 'स्टीम ऑन व्हील' मोबाइल वैन द्वारा एक कॉल पर ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को स्टीम देकर समक्रमण के खतरे से मुक्त करने पहुंच रहे हैं।

पढ़ें ये खास खबर- सड़क पर पड़ा था बुजुर्ग का शव, कुछ ही दूरी पर चालान काटने में मसरूफ थी पुलिस, तस्वीरों की हो रही जबरदस्त आलोचना

व्यवस्था को शुरू करने का मकसद

महिला नगर सुरक्षा समिति सुनीता ने बताया कि, इस व्यवस्था को शुरू करने का उद्देश्य है कि, जो रोज लॉकडाउन में सड़कों-चौराहों पर ड्यूटी दे रहे हैं और रोज कई लोगो के संपर्क में भी आ रहे है, उन्हें रोज इस आयुर्वेदिक भाप से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा सके।

पढ़ें ये खास खबर- नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार : सख्त लॉकडाउन में बटी सम्मान निधि, 2000 रुपये लेने लंबी कतारों में लगे किसान


इस तरह डिजाइन की गई है वेन

सुरक्षा समिति सदस्य अनिल मिश्रा और खुशी एक पहल संस्था सदस्य अमन माहेश्वरी ने बताया कि, इस वेन को भाप देने के लिए तैयार किया गया है वैन में भाप तैयार होती है फिर पाइप की मदद से बाहर बने नोजल से कोई भी भाप ले सकता है।