16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक की फेसबुक पर 6 पोस्ट, पुलिस ने लगाई पटरी पर दौड़

दोस्त वो होते है जो जिंदगी के साथ भी व जिंदगी के बाद भी साथ निभाए, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे शिक्षक को इतनी उलाहना मिली की वो दोस्तों को छोड़कर आत्महत्या करने चल निकला। इसके लिए उसने सोशन मीडिया फेसबुक पर ६ पोस्ट कुछ ही समय के अंतराल में पोस्ट की। इस पोस्ट के बाद पुलिस को पटरी पर दौड़ लगाई व शिक्षक को बचाया।

3 min read
Google source verification
suicide in bilaspur

रेलवे का स्क्रैप बेचने के मामले में फंसे सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पटरी पर लेटकर की आत्महत्या

रतलाम (जावरा)। दोस्त वो होते है जो जिंदगी के साथ भी व जिंदगी के बाद भी साथ निभाए, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे शिक्षक को इतनी उलाहना मिली की वो दोस्तों को छोड़कर आत्महत्या करने चल निकला। इसके लिए उसने सोशन मीडिया फेसबुक पर 6 पोस्ट कुछ ही समय के अंतराल में पोस्ट की। समय रहते एक मित्र ने पोस्ट को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को जान से बचाया।

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

IMAGE CREDIT: Patrika

औद्योगिक थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया दोस्तो के साथ पार्र्टी में गया नगर का एक शिक्षक दोस्तों की हंसी मजाक के चलते पार्र्टी छोड़कर आत्महत्या करने पहुंच गया। सूचना मिलते ही औैद्योगिक पुुलिस ने भीमाखेेड़़ी रेलवे ट्रेक से उठाया ओर थाने ले गए। सुसाईड से पहले उसने फेसबुक पर 6 पोस्ट भी अलग-अलग डाली। पोस्ट में शिक्षक ने हर बात को लिखा जो उसको मरने के लिए पटरी तक जाना पड़ा।

चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

IMAGE CREDIT: patrika

दोस्तो ने उस पर कमेंट्स किए
औद्योगिक थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया जावरा निवासी शिक्षक संजय चौैहान दोस्तो के साथ रविवार को पार्र्टी के लिए निकला था। पैैसे नही होने के चलते दोस्तो ने उस पर कमेंट्स किए, कमेंट्स के चलते शिक्षक डिपे्रशन में आ गया ओर भीमाखेड़ी रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने की मंशा से पहुंच गया। सूचना मिलते ही थाने के एएसआई यूनुस खान मौके पर पहुंचे ओर ट्रेन का इंतजार कर रहे शिक्षक संजय चौैहान को थाने लाए। जहां एएसआर्ई ओर पुलिस ने डिप्रेशन में आए युवक का ब्रेन वाश किया।

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

पत्नी व बच्चे है शिक्षक के
पुलिस का कहना था पत्नी व बच्चे रतलाम हैै, सूचना मिलतेे ही वे भी जावरा के लिए निकले। डिप्रेशन में आए शिक्षक चौैहान ने सबसे पहले फेसबुक पर करीब 12.30 बजे एक पोस्ट डाली। उसने एक महिला ओर युवती का फोटो पोस्ट करते हुए मित्रों से निवेदन किया कि ये दोनो जेवरात व नगद लेकर कही चले गए हैै, दिखे तो सूचना दे। फिर करीब डेढ बजे दूसरी पोस्ट स्वयं का फोटो डालते हुए लिखा कि आप इस चेहरे को भविष्य में नही देख सकते, आप सभी को धन्यवाद, सभी दोस्त खुश रहे। तीसरी पोस्ट में लिखा कि एक जिन्दा आदमी भीख मांंगता हैै तो कोई नही देता, मरने के बाद कांधा लगाने सब आते हैै।

VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

अंतिम पोस्ट में लिखा यह
चौैथी पोस्ट में लिखा धन्यवाद मेरे सभी दोस्तो में मौैत में जा रहा हुॅॅ। फिर एक अन्य पोस्ट में लिखा गोविंग टूू डेथ, अंतिम पोस्ट करीब पौैने तीन बजे डाली ओर लिखा कि मै ट्रेन का इंतजार कर रहा हुु, आप सभी को अलविदा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी ओर एएसआई यूनुस खान भीमाखेड़ी ट्रेक पर पहुंचे जहां आत्महत्या के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे शिक्षक को बचाया।

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

Religion Tips नौकरी में प्रमोशन पाने के पांच अचूक ज्योतिषीय उपाय

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में हुआ यह बड़ा काम

IMAGE CREDIT: patrika