
रेलवे का स्क्रैप बेचने के मामले में फंसे सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पटरी पर लेटकर की आत्महत्या
रतलाम (जावरा)। दोस्त वो होते है जो जिंदगी के साथ भी व जिंदगी के बाद भी साथ निभाए, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे शिक्षक को इतनी उलाहना मिली की वो दोस्तों को छोड़कर आत्महत्या करने चल निकला। इसके लिए उसने सोशन मीडिया फेसबुक पर 6 पोस्ट कुछ ही समय के अंतराल में पोस्ट की। समय रहते एक मित्र ने पोस्ट को देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को जान से बचाया।
औद्योगिक थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया दोस्तो के साथ पार्र्टी में गया नगर का एक शिक्षक दोस्तों की हंसी मजाक के चलते पार्र्टी छोड़कर आत्महत्या करने पहुंच गया। सूचना मिलते ही औैद्योगिक पुुलिस ने भीमाखेेड़़ी रेलवे ट्रेक से उठाया ओर थाने ले गए। सुसाईड से पहले उसने फेसबुक पर 6 पोस्ट भी अलग-अलग डाली। पोस्ट में शिक्षक ने हर बात को लिखा जो उसको मरने के लिए पटरी तक जाना पड़ा।
दोस्तो ने उस पर कमेंट्स किए
औद्योगिक थाना प्रभारी जनकसिंह रावत ने बताया जावरा निवासी शिक्षक संजय चौैहान दोस्तो के साथ रविवार को पार्र्टी के लिए निकला था। पैैसे नही होने के चलते दोस्तो ने उस पर कमेंट्स किए, कमेंट्स के चलते शिक्षक डिपे्रशन में आ गया ओर भीमाखेड़ी रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने की मंशा से पहुंच गया। सूचना मिलते ही थाने के एएसआई यूनुस खान मौके पर पहुंचे ओर ट्रेन का इंतजार कर रहे शिक्षक संजय चौैहान को थाने लाए। जहां एएसआर्ई ओर पुलिस ने डिप्रेशन में आए युवक का ब्रेन वाश किया।
पत्नी व बच्चे है शिक्षक के
पुलिस का कहना था पत्नी व बच्चे रतलाम हैै, सूचना मिलतेे ही वे भी जावरा के लिए निकले। डिप्रेशन में आए शिक्षक चौैहान ने सबसे पहले फेसबुक पर करीब 12.30 बजे एक पोस्ट डाली। उसने एक महिला ओर युवती का फोटो पोस्ट करते हुए मित्रों से निवेदन किया कि ये दोनो जेवरात व नगद लेकर कही चले गए हैै, दिखे तो सूचना दे। फिर करीब डेढ बजे दूसरी पोस्ट स्वयं का फोटो डालते हुए लिखा कि आप इस चेहरे को भविष्य में नही देख सकते, आप सभी को धन्यवाद, सभी दोस्त खुश रहे। तीसरी पोस्ट में लिखा कि एक जिन्दा आदमी भीख मांंगता हैै तो कोई नही देता, मरने के बाद कांधा लगाने सब आते हैै।
अंतिम पोस्ट में लिखा यह
चौैथी पोस्ट में लिखा धन्यवाद मेरे सभी दोस्तो में मौैत में जा रहा हुॅॅ। फिर एक अन्य पोस्ट में लिखा गोविंग टूू डेथ, अंतिम पोस्ट करीब पौैने तीन बजे डाली ओर लिखा कि मै ट्रेन का इंतजार कर रहा हुु, आप सभी को अलविदा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी ओर एएसआई यूनुस खान भीमाखेड़ी ट्रेक पर पहुंचे जहां आत्महत्या के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे शिक्षक को बचाया।
Published on:
03 Feb 2020 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
