13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में गिरावट के बाद सोना 38,700 व चांदी 45 हजार पहुंची

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आए असर के चलते सोना से लेकर चांदी के दाम में गिरावट की बात कही जा रही है। हालांकि गत वर्ष के मुकाबले तुलना की जाए तो यह दाम अधिक है।

3 min read
Google source verification
gold_rate_today.jpg

Gold price fall by 200, silver slip by 235 Rs due to global pressure

रतलाम। विश्व में अपनी टकसाल के लिए प्रसिद्ध रतलाम के गोल्ड बाजार में दाम में तेजी आई है। सोना से लेकर चांदी के गतवर्ष के मुकाबले तो तेज हुए है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय गिरावट के चलते इसके दाम कुछ दिन पूर्व के मुकाबले कम हुए है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यह गिरावट जारी रहेगी। सराफा बाजार में बीते साल के मुकाबले सोना व चांदी के भाव में करीब सात हजार रुपए की तेजी आई है। गत वर्ष दिसंबर माह के पहले सप्ताह में सोना 31, 250 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 37, 100 रुपए प्रति किलो थी। वर्ष 2019 में उछल कर सोना 38,600 प्रति दस ग्राम व चांदी 45 हजार पार हो गई।

VIDEO ट्रेन से लेकर फसल तक मावठे से लेकर कोहरे का असर

गत वर्ष नोटबंदी व जीएसटी के चलते दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में ज्यादा तेजी-मंदी नहीं आई। बीते 10 दिनों में सोने चांदी के भाव में गिरावट आई है। मंगलवार को सोना 38700 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 44800 प्रति किलो बिकी। इस वर्ष बीते 10 दिनों में चांदी 500 रुपए प्रति किलो व सोना चार सौ प्रति दस ग्राम लुढ़का। 23 नवंबर को सोना 39 हजार प्रति दस ग्राम व चांदी 45,300 प्रति किलो बिकी थी।इसके बाद से इसमें गिरावट जारी रही। तीन दिसंबर (मंगलवार) को सोना कैडबरी 38700 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 44800 रुपए प्रतिकिलो बिकी।

VIDEO रतलाम रेल मंडल में 11 माह में 11 रेल दुर्घटना

अभी और गिरावट की संभावना
सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विशाल डांगी के अनुसार वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली के चलते भाव में गिरावट आई है। इसमें अभी और गिरावट की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि आने वाले दिनों में मलमास के चलते मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे।इधर विदेशी निवेशक नए साल की तैयारी में जुट जाएंगे। इसका असर बाजार पर पड़ेगा। इससे यह माना जा रहा है कि दाम लुढ़क सकते है।

दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

सोने-चांदी के भाव वर्ष 2018
तारीख सोना चांदी
30 नवं. 31,350 37,000
01 दिसं. 31,250 36,300
03 दिसं. 31,450 37,100

SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

सोने-चांदी के भाव वर्ष 2019
30 नवं. 38,750 44,800
02 दिसं. 38,700 44,800
03 दिसं. 38,700 44,800

जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी

नवाचार : रतलाम में प्लास्टिक कचरे की बिक्री, राशि विकास कार्यों में लगेगी

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा