11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बिंदु की जांच के लिए आठ घंटे में चार कर्मचारियों के बयान दर्ज

रेलमंडल के अपयार्ड में मालगाड़ी के गुुरुवार सुबह लुढ़कने की घटना की जांच शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक करीब आठ घंटे तक चली।

3 min read
Google source verification
goods train

goods train

रतलाम. रेलमंडल के अपयार्ड में मालगाड़ी के गुुरुवार सुबह लुढ़कने की घटना की जांच शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक करीब आठ घंटे तक चली। इस दौरान छह कर्मचारियों को करीब 7 बिंदु की जांच के बयान के लिए बुलाया गया था, इनमें से चार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। दो कर्मचारियों के बयान रविवार को दर्ज किए जाएंगे। इन सब के बीच ट्रेन के लुढ़कने से जो पोल टूटे थे, उसके चलते डीजलशेड में बिजली इंजन का रखरखाव शनिवार को भी बंद रहा, हलांकि पोल दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

िसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

IMAGE CREDIT: patrika

सुबह हुआ यह कार्य
सुबह करीब 9 बजे बाद दुर्घटना स्थल पर पोल नंबर 1009 को लगाने के कार्य की शुरुआत हुई। इसका बेस बनाया गया है, रविवार को इसमें लाइन डालने का कार्य होगा। सोमवार शाम तक इससे बिजली चार्ज की जाएगी।

अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ

IMAGE CREDIT: Gopal Khemuka

यह विभाग करेंगे नुकसान का आकलन
सोमवार को सिग्नल विभाग, ट्रैक विभाग, सीएनब्ल्यू विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, टीआरडी विभाग, ट्रैक विभाग नुकसान का आकलन करना शुरू करेंगे। इन सब के बीच जो वैगन बे पटरी हुई थी, उनको सोमवार को डाउनयार्ड भेजा जाएगा। वहां पर इसका रखरखाव कार्य की शुरुआत होगी।

जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

IMAGE CREDIT: Patrika

इन्होंने की पूछताछ : शनिवार को दुर्घटना के मामले में सहायक विद्युत अभियंता, सहायक इंजीनियर पूर्व, सहायक मैकेनिकल इंजीनियर व सहायक परिचालन प्रबंधक ने कर्मचारियों के बयान लिए। इसके लिए ६ कर्मचारी जिसमे निलंबित स्टेशन मास्टर, पाइंट्समैन, गैंगमैन, यार्ड मास्टर, लोको पायलट, गार्ड आदि को बुलाया गया। चारों अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी के बयान लिए। यहां तक कि क्रास एक्जामिनेशन भी हुआ। रविवार को भी बयान जारी रहेंगे। 7 बिंदु की जांच में कई बार इस सवाल को मुख्य रूप से किया गया कि मालगाड़ी को लोहे की चेन से बांधा गया था या लकड़ी के गुटखे लगाए गए थे।

SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

मामले की जांच के बाद होगा निर्णय
मामले की जांच शुरू हुई है। जांच के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, लेकिन मैने सोमवार तक जांच पूरी करने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक , रतलाम

डीआरएम उज्जैन में, रतलाम के स्टेशन पर 'जनता खाना' गायब

इस चुनाव में आरक्षण को लेकर बड़ा निर्णय, यहां पढे़ पूरी खबर

जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन मई माह तक चलेगी

रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ