
चारधाम के लिए MP से विशेष ट्रेन चलाएगा IRCTC, 15 हजार रुपए किराया, इस दिन होगी रवाना
रतलाम. रेलवे ने एक तरफ जहां स्पेशल 30 यात्री ट्रेन को चलाया है व दूसरी तरफ 22 मई से स्लीपर कोच इन ट्रेन में जोडऩे का निर्णय लिया है, इन सब के बीच 30 जून तक के पूर्व में आरक्षित किए सभी ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लेते हुए यात्रियों को टिकट राशि रिफंड करने का निर्णय लिया है। मंडल की बात करें तो करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक ऑनलाइन टिकट का रिफंड किया जाएगा। इसकी वजह चार माह पूर्व ही ऑनलाइन व टिकट खिड़की से टिकट बुकिंग की सुविधा होना है।
रेलवे ने 30 जून तक आईआरसीटीसी व टिकट खिड़की से बुकिंग किए सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इन टिकट के रिफंड को यात्रियों के बैंक अकाउंट में डालना शुरू कर दिया है। रतलाम सहित देशभर में २२ मार्च से सभी यात्री ट्रेन बंद है। हालांकि 14 अप्रेल तक ट्रेन में खिड़की व ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से रिजर्वेशन हो रहा था। अब इस टिकट की राशि का रिफंड रेलवे करेगी। रतलाम रेल मंडल में ही हजारों यात्रियों को रिफंड मिलेगा। जो स्पेशल ट्रेन चली है, उसमे भी यात्रा के पूर्व रेलवे स्टेशन पर अगर किसी यात्री को कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो रास्ते में उतारकर यात्री का इलाज करवाया जाएगा व पूरा रिफंड दिया जाएगा।
मंडल में मार्च में काउंटर से हुआ इतना भुगतान
रेल मंडल की बात करें तो एक तरफ जहां ऑनलाइन टिकट के लगभग १२ करोड़ रुपए रेलवे लौटाएगी वही दूसरी तरफ टिकट खिड़की से 11 मार्च से 21 मार्च तक 30 हजार से अधिक यात्रियों को रिफंड करते हुए करीब 1.58 करोड़ रुपए की राशि लौटाई है।
लगातार रिफंड जारी
रेलवे ने पूर्व में ही यह साफ कर दिया है कि जो ट्रेन रेलवे द्वारा निरस्त की जाएगी, उस टिकट का पूरा रिफंड किया जाएगा। मार्च में टिकट काउंटर से 1.58 करोड़ रुपए लौटाए गए है। ऑनलाइन भुगतान आईआरसीटीसी करती है।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
15 May 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
