21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में रेलवे ने 30 जून तक के टिकट निरस्त किए

रतलाम. रेलवे ने एक तरफ जहां स्पेशल 30 यात्री ट्रेन को चलाया है व दूसरी तरफ 22 मई से स्लीपर कोच इन ट्रेन में जोडऩे का निर्णय लिया है, इन सब के बीच 30 जून तक के पूर्व में आरक्षित किए सभी ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लेते हुए यात्रियों को टिकट राशि रिफंड करने का निर्णय लिया है।

3 min read
Google source verification
चारधाम के लिए MP से विशेष ट्रेन चलाएगा IRCTC, 15 हजार रुपए किराया, इस दिन होगी रवाना

चारधाम के लिए MP से विशेष ट्रेन चलाएगा IRCTC, 15 हजार रुपए किराया, इस दिन होगी रवाना

रतलाम. रेलवे ने एक तरफ जहां स्पेशल 30 यात्री ट्रेन को चलाया है व दूसरी तरफ 22 मई से स्लीपर कोच इन ट्रेन में जोडऩे का निर्णय लिया है, इन सब के बीच 30 जून तक के पूर्व में आरक्षित किए सभी ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लेते हुए यात्रियों को टिकट राशि रिफंड करने का निर्णय लिया है। मंडल की बात करें तो करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक ऑनलाइन टिकट का रिफंड किया जाएगा। इसकी वजह चार माह पूर्व ही ऑनलाइन व टिकट खिड़की से टिकट बुकिंग की सुविधा होना है।

रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधा

रेलवे ने 30 जून तक आईआरसीटीसी व टिकट खिड़की से बुकिंग किए सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इन टिकट के रिफंड को यात्रियों के बैंक अकाउंट में डालना शुरू कर दिया है। रतलाम सहित देशभर में २२ मार्च से सभी यात्री ट्रेन बंद है। हालांकि 14 अप्रेल तक ट्रेन में खिड़की व ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से रिजर्वेशन हो रहा था। अब इस टिकट की राशि का रिफंड रेलवे करेगी। रतलाम रेल मंडल में ही हजारों यात्रियों को रिफंड मिलेगा। जो स्पेशल ट्रेन चली है, उसमे भी यात्रा के पूर्व रेलवे स्टेशन पर अगर किसी यात्री को कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो रास्ते में उतारकर यात्री का इलाज करवाया जाएगा व पूरा रिफंड दिया जाएगा।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

IMAGE CREDIT: patrika

मंडल में मार्च में काउंटर से हुआ इतना भुगतान

रेल मंडल की बात करें तो एक तरफ जहां ऑनलाइन टिकट के लगभग १२ करोड़ रुपए रेलवे लौटाएगी वही दूसरी तरफ टिकट खिड़की से 11 मार्च से 21 मार्च तक 30 हजार से अधिक यात्रियों को रिफंड करते हुए करीब 1.58 करोड़ रुपए की राशि लौटाई है।

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

लगातार रिफंड जारी

रेलवे ने पूर्व में ही यह साफ कर दिया है कि जो ट्रेन रेलवे द्वारा निरस्त की जाएगी, उस टिकट का पूरा रिफंड किया जाएगा। मार्च में टिकट काउंटर से 1.58 करोड़ रुपए लौटाए गए है। ऑनलाइन भुगतान आईआरसीटीसी करती है।

- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ने पूछा यां ती कसतर जावांगा, कलेक्टर ने कहा...अठे तक आया हो, आगे भी भेजांगा VIDEO

लॉकडाउन - 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना