
रतलाम. शहर में रविवार की रात इंद्रलोकनगर में एक महिला और सोमवार की सुबह आनंद कॉलोनी में एक युवती ने अपने ही घरों में फंदा लगाकर जान दे दी। युवती ने परीक्षा परिणाम बिगडऩे के बाद सुबह यह कदम उठाया तो दूसरी महिला ने रात में अपने घर के पीछे के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आनंद कॉलोनी में नवीन कन्या उमावि के सामने लोक निर्माण विभाग के क्वार्टर में रहने वाले विभाग के कर्मचारी सुकेश राय की साढ़े 18 साल की पुत्री श्रुति ने सोमवार की सुबह अपने घर के बाड़े में फंदा लगाकर जान दे दी। स्टेशन रोड थाने के एएसआई आईएम खान ने बताया कि श्रुति अहमदाबाद गुजरात में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रही थी। इसकी परीक्षा देने के बाद कोविड - 19 के कारण 23 मार्च से लगे लॉक डाउन के एक पखवाड़े पहले ही माता-पिता के पास रतलाम आई थी।
अलग कमरे में रहती थी
पुलिस ने पिता और माता के लिए बयान में उन्होंने बताया कि श्रुति का कमरा अलग है और वह उसी में सोती थी। रात को परिणाम इंटरनेट से जारी हुए तो संभवत: उसके अनुकूल परिणाम नहीं आने से उसने सुबह सात से साढ़े सात के बीच यह कदम उठा लिया। सुबह मां करीब सात बजे उठी और पीछे बाड़े में जाने लगी तो बाड़े की तरफ से दरवाजा बंद था। उन्होंने खिड़की से बाड़े में झांका तो श्रुति बाड़े में लगे एंगल से साड़ी का फंदा बनाकर उस पर लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर मां के होस उड़ गए। उन्होंने पति सुकेश राय को बताया और फिर पुलिस को सूचना दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नवविवाहिता ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी
दूसरी घटना रविवार की रात को इंद्रलोक नगर में हुई। यहां एक नवविवाहिता ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की 12 माह की बालिका भी है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के एएसआई रामसिंह खपेड़ ने बताया इंद्रलोक नगर निवासी अनुभा पति राहुल शुक्ला 25 ने रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर में आत्महत्या कर ली। घर पर सारे परिजन थे और घर के आगे ही बैठे थे। इसी बीच अनुभा मकान के ऊपरी कमरे में गई। काफी देर तक नहीं आने पर पति राहुल पिता श्यामकिशोर शुक्ला 27 उसे देखने के लिए कमरे में गया तो पत्नी दुपट्टे से कमरे में एंगल से फंदा लगाकर लटकी हुई थी।
छह माह पहले पिता का निधन हुआ था
राहुल ने जैसे ही देखा तो तुरंत ही परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को बुलाया। एएसआई खपेड़ ने बताया कि प्रारंभिक रूप से लिए गए बयानों के अनुसार महिला के पिता का छह माह पहले ही फैजाबाद उप्र में निधन हो गया था। अनुभा वहां गई थी और करीब ढाई माह पहले ही रतलाम लौटी थी। पति का कहना था कि पिता की मौत के बाद हर समय यह उन्हें ही याद करती रहती थी। मृतका के भाई फैजबाद निवासी अमिश पांडे से पुलिस ने चर्चा की तो उसने भी यही बताया। लॉक डाउन की वजह से वे नहीं आ सके तो पुलिस ने वीडियो कॉलिंग से उसके अंतिम दर्शन करवा दिए। पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया।
Published on:
05 May 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
