scriptलॉकडाउन – 3.0 VIDEO : पुलिस ने भंडारे में लगे वाहन जब्त किए, जमकर विरोध, समझाइश के बाद माने लोग | lock down 3.0 : Police seized vehicles in ratlam, people protest video | Patrika News

लॉकडाउन – 3.0 VIDEO : पुलिस ने भंडारे में लगे वाहन जब्त किए, जमकर विरोध, समझाइश के बाद माने लोग

locationरतलामPublished: May 05, 2020 10:44:11 am

Submitted by:

Ashish Pathak

जिले के आलोट विधानसभा अंतर्गत ताल क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पुलिस ने भंडारे में लगे वाहन जब्त कर लिए। इसके बारे में जब लोगों को पता चला तो जमकर विरोध शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस व आमजन के बीच जमकर बहस भी हुई। बाद में तहसीलदार पहुंचे व लोगों की बात को सुनकर समाधान किया।

Corona virus

Corona virus

रतलाम. जिले के आलोट विधानसभा अंतर्गत ताल क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में मिली छूट के बाद पुलिस ने भंडारे में लगे वाहन जब्त कर लिए। इसके बारे में जब लोगों को पता चला तो जमकर विरोध शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस व आमजन के बीच जमकर बहस भी हुई। बाद में तहसीलदार पहुंचे व लोगों की बात को सुनकर समाधान किया। इस बीच पुलिस की कार्रवाई के विरोध में लोगों ने भंडारे बंद कर दिए, जो अब मंगलवार से शुरू किए जाएंगे। मामला सोमवार का है।
लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

सोमवार देर शाम को नगर परिषद कार्यालय में तहसीलदार पारसमल कुम्हारा ने थाना प्रभारी अमित सारस्वत, नायब तहसीलदार रमेशचंद्र की मौजूदगी में आमजन के विरोध को समझा। भंडारे के को करने वाले व आमजन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व तहसीलदार कुम्हारा को बताया कि पुलिस द्वारा भंडारे के कार्य में लगे लोगों को बगैर कारण के प्रताडि़त किया जाता है। पुलिस खराब शब्दों का प्रयोग करके अपशब्द कहती है। घर के बाहर बैठे लोगों को धमकाया जाता है। पुलिस को अपना व्यवहार सुधारना चाहिए।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

सख्ती से समझाइश जरूरी है
इस पर तहसीलदार ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। थाना प्रभारी सारस्वत ने कहा कि जो लोग कानून तोड़कर बाहर आ रहे है तो उनको सख्ती से समझाइश देना जरूरी है। मारपीट पुलिस ने नहीं की है। बाजार में वाहन लेकर निकलने पर रोक है तो इस नियम को सभी को मानना होगा। यह विरोध का विषय ही नहीं है। यह समय मिलजुलकर सहयोग करने का है।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

corona virus
बंद कर दिया भंडारा

असल में भंडारे के माध्यम से जरुरतमंद लोग को भोजन वितरण हो रहा है। पुलिस की कार्रवाई व अपशब्द से आहत होकर लोगों ने सोमवार को इसको बंद कर दिया। अब मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद इसको शुरू किया जा रहा है। इन सब के बीच ताल में कई समाजसेवी संगठन भोजन के पैकेट का वितरण कर रहे है। पोरवाल समाज ने घर घर जाकर पक्षियों के लिए सकोरे का वितरण किया है।
Corona virus
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो