scriptलॉकडाउन VIDEO – 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा | Lockdown - 2.0: young man and police video | Patrika News

लॉकडाउन VIDEO – 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा

locationरतलामPublished: Apr 29, 2020 11:03:52 am

Submitted by:

Ashish Pathak

एक युवक को लॉकडाउन – 2.0 तोड़कर घर के बाहर आना व बगैर काम के घूमना महंगा पड़ गया। युवक की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को कर दी। पुलिस ने जब सवाल किया बाहर क्यों घूम रहे हो, तो युवक ने जवाब दिया साहब, घर में बैठे बैठे बोर हो गया हूं, इसके बाद पुलिस ने युवक को कहा अच्छा ठीक है, बोरियत दूर कर देते है, चल कान पकड़ और उठक बैठक लगा।

लॉकडाउन - 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा

लॉकडाउन – 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा,लॉकडाउन – 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा,लॉकडाउन – 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा

रतलाम. रतलाम में एक युवक को लॉकडाउन – 2.0 तोड़कर घर के बाहर आना व बगैर काम के घूमना महंगा पड़ गया। युवक की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को कर दी। पुलिस ने जब सवाल किया बाहर क्यों घूम रहे हो, तो युवक ने जवाब दिया साहब, घर में बैठे बैठे बोर हो गया हूं, इसके बाद पुलिस ने युवक को कहा अच्छा ठीक है, बोरियत दूर कर देते है, चल कान पकड़ और उठक बैठक लगा। कान पकड़कर उठक बैठक के बाद जब युवक से सवाल किया गा कि बोरियत दूर हुई या और कुछ करें तो युवक ने माफी मांगी व लॉकडाउन – 2.0 में घर से बाहर नहीं आने का वादा किया।
लॉकडाउन – 2.0 : 3 मई के बाद भी करना पड़ सकता है ट्रेन और प्लेन में सफर के लिए इंतजार

LOCKDOWN तोड़कर बाहर आना कंटेनमेंट क्षेत्र में एक युवक को मंहगा पड़ गया। स्थानीय रहवासियों ने जागरुकता दिखाई व पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने भी देरी नहीं की व युवक को तुरंत कान पकड़कर उठक बैठक लगाने की सजा दे दी। सुबह करीब 8 बजे बाद सुरजपोल क्षेत्र में एक युवक जिसका नाम पंकज बताया गया बाहर घूम रहा था। इसका पहले स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो पंकज ने मेरी मर्जी कुछ भी करू कह दिया। इसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के 10 मिनट में ही पैलेस रोड क्षेत्र में पुलिस पहुंच गई। इसके बाद युवक को बुलाकर सवाल किया गया। युवक ने पुलिस को कहा कि घर में बैठे बैठे बोर हो गया इसलिए ताजी हवा लेने चला आया।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

लॉकडाउन - 2.0 : युवक बोला साहब घर में बोर हो गया, पुलिस बोली, ठीक है, चल उठक बैठक लगा
कान पकड़कर दंड बैठक

इसके बाद पहले तो पुलिस ने तगड़ी फटकार लगाई। इसके बाद कान पकड़कर दंड बैठक लगवाई गई। बाद ने युवक ने पुलिस को भरोसा दिया कि अब बगैर कारण के बाहर नहीं आएगा। सख्ती बढ़ाई क्षेत्र मेंलॉकडाउन के दौरान सुरजपोल व मौचीपुरा क्षेत्र में जाने वाले रास्ते को बंद करते हुए नजरबाग व पैलेस रोड क्षेत्र में बंद किया हुआ है। इसके बाद भी कु छ लोग इस बंद किए हुए को हटाकर आना जाना कर रहे थे। इसी के चलते पुलिस ने अब यहां पर मंगलवार से सख्ती को बढ़ा दिया। स्थानीय रहवासियों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत में बताया कि बंद के बाद भी दिनभर लोग घर से निकलकर आते है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो