
corona virus
रतलाम. पश्चिम रेलवे में रेलवे के सबसे बडे़ मंडल रतलाम स्टेशन, इंदौर स्टेशन, उज्जैन स्टेशन सहित सभी रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों को 50 रुपए देना होंगे। यह निर्णय रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते लिया है। रेलवे के इस निर्णय के बाद प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा हो गया है। हालांकि यात्री अगर बांगरोद या नामली का टिकट लेते है तो वो 10 रुपए का है व तीन घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रह सकता है, जबकि 50 रुपए के टिकट लेने के बाद कुछ समय के लिए ही स्टेशन पर रुपने की पात्रता रहती है।
कोरोना वायरस के बचाव के लिए दुनिया भर में जहां तरह तरह के उपाय हो रहे है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए रतलाम रेल मंडल के 100 से अधिक स्टेशन पर प्लेटफॉम्र टिकट की दर को अचानक 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। इसमे रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, दाहोद, मंदसौर, नीमच, चित्तौढग़ढ़ सहित तमाम प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल है। रेलवे के अनुसार यह निर्णय फिलहाल 31 मार्च तक लिया है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखने के बाद इसको आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।
कोच का तापमान भी 25 डिग्री
इतना ही नहीं, रेलवे ने एसी कोच का तापमान को जहां 25 डिग्री करने का निर्णय लिया है, वही दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य कर रहे है। अब स्थिति यह है कि कर्मचारी एक दूसरे से बात भी कम से कम १ मीटर की दूरी से कर रहे है। मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता ने बताया कि राजकोट रेलवे मंडल ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म टिकट की दर को 10 रुपए से बढ़ाया व 50 रुपए किया। इसके बाद अब मंगलवार सुबह से रतलाम रेलवे मंडल के सभी स्टेशन पर इसको 50 रुपए किया गया है। संभवत शाम तक बड़ोदरा, भावनगर, अहमदाबाद, मुंबई सेंट्रल रेल मंडल भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपए कर देंगे।
सुबह से सन्नाटा
इधर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए करने के बाद सुबह से सन्नाटा है। यात्रियों की चहल पहल बंद हो गई है। यहां तक की जो यात्रियों को छोडऩे आ रहे है वो भी बाहर से ही जा रहे है। अब स्थिति यह है कि यात्रियों से भरे रहने वाले प्लेटफॉर्म पर नाममात्र के ही यात्री नजर आ रहे है।
कोरोना वायरस स का असर : एक दिन में सोना 350 व चांदी 1400 रुपए सस्ता
Published on:
17 Mar 2020 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
