17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO रतलाम कलेक्टर ने दी किसानों को सौगात, तो एसपी ने किया यह काम

इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। इन सब के बीच किसानों के लिए रतलाम कलेक्टर रूचिका चौहान ने बड़ी सौगात दे दी है। इन सब के बीच साोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने पर अब तक रतलाम पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए है। कलेक्टर ने क्या सौगात दी है, वो जानने के लिए देखें खबर का वीडिओ...

3 min read
Google source verification
kisan.jpg

रतलाम। इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। इन सब के बीच किसानों के लिए रतलाम कलेक्टर रूचिका चौहान ने बड़ी सौगात दे दी है। इन सब के बीच साोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने पर अब तक रतलाम पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए है। यह वो लोग है जो लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक पोस्ट करर रहे थे। कलेक्टर ने क्या सौगात दी है, वो जानने के लिए देखें खबर का वीडिओ...

इंदौर की तर्ज पर रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं से अभद्रता







किसानों को हो गई आसानी

असल में इस समय खेत में विभिन्न प्रकार की उपज पककर तैयार है। इसको काटने के लिए कृषकों को विभिन्न तरह के संसाधन की जरुरत हो रही है। देश में २१ दिन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। इसके चलते खेत तक जाकर उपज को निकालने में कृषकों को समस्या आ रही है। इसके बाद अब रविवार को कलेक्टर रूचिका चौहान ने बड़ी खुश खबर जिले के ६ लाख से अधिक कृषकों को दे दी है। कलेक्टर ने इसके लिए वीडिओ जारी किया है। इस वीडिओ में इस बात को बताया गया है कि कृषक को खेत पर जाने या आने के लिए रोक नहीं है। लेकिन सोशन डिस्टेंस याने की कम से कम तीन मीटर की दूरी के नियम का पालन करना होगा। इतना ही नहीं अगर कृषक कोई संसाधन लेकर खेत में जाना चाहते है तो इस पर भी कोई रोक नहीं है। किसान अपना कार्य आसानी से कर सकते है।

VIDEO जब दीपक जले तब जरूर सुने भगवान गणपति के यह मंत्र







एसपी ने कही यह बात

इधर रविवार को ही एसपी गौरव तिवारी ने जारी बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर गलत या भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिले में यह संख्या ५ है। अब तक पांच युवकों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की गई है जो सोशन मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहे है। अब पुलिस ने इस पर सख्ती को बढ़ा दिया है। एसपी तिवारी के अनुसार फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर सहित अन्य कोई भी सोशल मीडिया पर कोई गलत या भड़काने वाली पोस्ट करेगा तो आगे भी कार्रवाई होगी।

रेल कर्मचारी के बेटों ने कहा, पापा हम भी सेवा करें, फिर घर में बना दिए 100 मास्क

रात 9 बजे यहां नहीं होगी बिजली बंद

कलेक्टर रूचिका चौहान के अनुसार 5 अप्रैल को रात 9 बजे जिला अस्पताल, सड़क की स्ट्रीट लाइट को बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आमजन से भी अपील की गई है कि सभी लोग अपने घर की छत या बालकनी में दीपक, केंडल, मोमबत्ती आदि को जलाए, लेकिन घर से बाहर नहीं आए। इसके अलावा छत पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए।

indore stone pelting news: इंदौर में पत्थर खाने वाली डॉक्टर है रतलाम की बेटी

5 अप्रैल को दीपक जलाने पर ज्योतिषी ने कही यह बड़ी बात

देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा

पहली बार देखें VIDEO, किस तरह रेल डिब्बे बदल रहे आईसुलेशन वॉर्ड में

भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी