17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO देर रात 50 से अधिक को क्वारंटाइन क्षेत्र से घर भेजा

यह रतलाम के लिए खुश खबर है। अब तक 9 कोरोना पॉजीटिव मरीज निगेटिव हो गए है। इसके अलावा देर रात माउंट लिट्रा स्कूल सहित अन्य स्थान से करीब 50 लोगों को जो क्वारंटाइन किया था, उनको घर भेजा गया है। अब इनको घर में रहने सलाह दी गई है।

2 min read
Google source verification
VIDEO देर रात 50 से अधिक को क्वारंटाइन क्षेत्र से घर भेजा

VIDEO देर रात 50 से अधिक को क्वारंटाइन क्षेत्र से घर भेजा

रतलाम. यह रतलाम के लिए खुश खबर है। अब तक 9 कोरोना पॉजीटिव मरीज निगेटिव हो गए है। इसके अलावा देर रात माउंट लिट्रा स्कूल सहित अन्य स्थान से करीब 50 लोगों को जो क्वारंटाइन किया था, उनको घर भेजा गया है। अब इनको घर में रहने सलाह दी गई है। इन सब के बीच रतलाम में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गई है।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

कोविड - 19 के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मीडिया को बताया क्वारंटाइन का जिनका समय पूरा हो गया था उनको घर भेजा गया है। हालांकि इन लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इन सब के बीच रतलाम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 से 13 हो गई है। एक और मरीज एक व्यापारी का करीबी है। हालांकि उक्त मरीज 8 अप्रैल से आइसोलेट है। इन सब के बीच पूर्व में जो कोरोना पॉजीटिव थे, उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव हो गई है।

कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णय







मरीज के संपर्क में था
जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, पूर्व में जो 12 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से मोचीपुरा में रहने वाले एक मरीज का नजदीकी है। युवक को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 8 अप्रैल को ही आइसोलेशन में है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। युवक की वर्तमान में हालत स्थिर है। शनिवार को इसका फिर से सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उक्त व्यक्ति पूर्व से कन्टेनमेंट एरिया से ही है, इस कारण से अलग से कोई कन्टेनमेंट एरिया नहीं बनाया जाएगा।

घर में थे पांच लाख रुपए, 91 साल की महिला ने कलेक्टर को कोरोना वायरस से लडऩे दे दिए

Covid-19 Real Heroes धन्यवाद दीजिए इनको, आपके लिए 40 डिग्री तापमान में कर रही यह काम

घर का बुझ गया नन्हा चिराग, ऑनलाइन ही किए 14 वर्षीय बेटे के अंतिम दर्शन

VIDEO नियमों का उल्लंघन: कंटेनमेंट एरिया में बेखौफ घुमती रही महिलाएं

VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते