रेलवे ने अचानक कैंसल कर दी कई यात्री ट्रेन, देखें पूरी सूची पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम पर हो गया है। 17 फरवरी से 20 फरवरी तक सर्दी तेज होने व बारिश की बात की गई थी। 17 व 18 फरवरी तक मौसम दिनभर बेहतर रहा। रतलाम की बात करें तो 18 फरवरी की शाम होते - होते आसमान में काले बादल हो गए। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। ऐसे में अब यह संभावना लगाई जा रही है कि 19 फरवरी की सुबह के बाद दोपहर से लेकर शाम तक मौसम में ठंडक रहेगी। इसके अलावा देर शाम तक बारिश या बुंदाबांदी हो सकती है।
देखें LIVE VIDEO मध्यप्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस की रेड फिलहाल न्यूनतम पारा 9 - 11 डिग्री और अधिकतम पारा 28 से 30 चल रहा हैं। शुक्रवार शाम से ठंडी हवाओं के चलते पारा फिर से गिर गया। बर्फीली हवाओं के आगे सूरज गर्माहट नहीं ला पा रहा है। शुक्रवार को दिनभर उत्तर-पूर्वी हवाओं के बीच सूरज की जरा भी नहीं चली है। आने वाले दिनों में तापमान में फिर उतार चढ़ाव रहेगा। एक सप्ताह पहले कोल्ड डे की स्थिति बन गई थी। वर्तमान में एक और पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है। इनके असर से राजस्थान, हरियाणा व उत्तराखंड पर प्रेरित चक्रवात लगातार बन रहे है। इसके असर से ठंडक बनी रहती है।