scriptरेलवे चलाएगा ये विशेष रेल, अभी से बुक करें टिकट | western railway run spl train list hindi news | Patrika News
रतलाम

रेलवे चलाएगा ये विशेष रेल, अभी से बुक करें टिकट

रेलवे चलाएगा ये विशेष रेल, अभी से बुक करें टिकट

रतलामSep 08, 2018 / 04:04 pm

Ashish Pathak

indian railway

indian railway

रतलाम। पश्चिम रेलवे ने गणपति उत्सव को देखते हुए बांद्रा-रतलाम-इंदौर-रतलाम-बांद्रा के बीच दो फेरों के साथ विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन 09023 नंबर बांद्रा से शनिवार सुबह चलेगी व रात को 11.45 बजे रतलाम आएगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09024 रहेगा। इस ट्रेन में यात्रा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा।
westran railway
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि शनिवार सुबह ट्रेन नंबर 09023 बांद्रा से सुबह 11.45 बजे चलेगी। ये ट्रेन मंडल के गोधरा स्टेशन पर रात 9 बजे, दाहोद में रात 10.08 बजे व रात को 11.45 बजे रतलाम आएगी। रतलाम से ये ट्रेन नागदा में रात 12.48, उज्जैन में रात 2 बजे, देवास 2.50 बजे व सुबह 4 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09024 इंदौर से रविवार को इंदौर से शाम को 4.50 बजे चलेगी। देवास 5.26, उज्जैन शाम को 6.15 बजे, नागदा 7.20, रतलाम रात 8 बजकर 15 मिनट पर आएगी। रतलाम से ये ट्रेन दाहोद रात 10.08 बजे चलकर गोधरा रात 11.39 बजे पहुंचेगी। बांद्रा स्टेशन पर ये ट्रेन यात्रियों को सोमवार सुबह 7.35 बजे पहुंचाएगी।
westran railway
इन स्टेशन पर होगा ठहराव

ट्रेन का दोनों दिशा में बांद्रा व इंदौर से चलने के दौरान बोरिवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, देवाास में ठहराव होगा।

westran railway
ये ट्रेन भी चलेगी
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09329 बांद्रा इंदौर ट्रेन रतलाम होकर 22 सितंबर को चलेगी। वापसी में इस ट्रेन को इंदौर से रलताम होते हुए बांद्रा के लिए ट्रेन नंबर 09330 से चलेगी। इंदौर से ये ट्रेन 21 सिंतबर को चलेगी। बड़ी बात ये है कि इन ट्रेन का समय पूर्व की ट्रेन की तरह ही रहेगा। इन ट्रेन में आरक्षण की शुरुआत हो गई है।
westran railway
इससे होगा ये लाभ

इस ट्रेन के चलने से बड़ा लाभ यात्रियों को होगा। असल में इंदौर से बड़ोदरा, सूरत, वापी, मुंबई तरफ के लिए अवंतिका एक्सपे्रस ट्रेन के अलावा इंदौर पुणा ट्रेन चलती है। वे यात्री जिनको मुंबई जाना होता है व अवंतिका ट्रेन में टिकट नहीं मिलता है वे इंदौर पुणा ट्रेन में वसई तक का टिकट लेते है। अब इस विशेष ट्रेन के चलने से यात्रियों को गणपति उत्सव के समय विशेष ट्रेन का लाभ मिल जाएगा।
westran railway
westran railway IMAGE CREDIT:
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो