scriptAccording to astrology which timing of Shubh Yog and Muhurat on 24 sep.2023 | sunday Shubh Yog and Muhurat- 24 सितंबर 2023,रविवार के शुभ मुहूर्त और विशेष योग | Patrika News

sunday Shubh Yog and Muhurat- 24 सितंबर 2023,रविवार के शुभ मुहूर्त और विशेष योग

Published: Sep 23, 2023 03:38:35 pm

- 24 सितंबर के शुभ मुहूर्त व अशुभ समय

- ज्योतिष के अनुसार इस रविवार का वह अशुभ समय, जब किसी भी नए व शुभ कार्य से बचना होगा

sunday_24sep2023_shubh_timing.png

हर शुभ कार्य से पूर्व भारतीय संस्कृति में शुभ मुहूर्त को उसके लिए देखा जाता है। जिसके बाद शुभ कार्य के लिए मुहूर्त के आधार पर ही तिथि और समय को निकाला जाता है। इसी के चलते आज हम आपको रविवार, 24 सितंबर के दिन निर्मित हो रहे विभिन शुभ मुहूर्तों के साथ ही अशुभ समय के बारे में भी बता रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.