scriptBlack Thread in leg benefits, pair me kala dhaga bandhne ke fayde | Black Thread in Leg: पैर में काला धागा पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, होंगे फायदे ही फायदे | Patrika News

Black Thread in Leg: पैर में काला धागा पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, होंगे फायदे ही फायदे

locationभोपालPublished: Feb 01, 2023 12:03:19 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

(Black Thread in Leg) ऐसे में बस आपको ध्यान यह रखना होगा कि अगर आपकी जन्म कुंडली में राहु-केतु की स्थिति कमजोर है, तो आपको कुछ नियमों को फॉलो करने के बाद ही इसे धारण करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला पत्रिका.कॉम में आपको बता रहे हैं काला धागा पहनने के फायदों के साथ ही इसे कब और कैसे पहनना चाहिए...

black_thread_in_leg_benefits.jpg

(Black Thread in Leg) आजकल बहुत से लोग एक पैर में काला धागा पहने नजर आते हैं। हालांकि वर्तमान में एक पैर में काला धागा पहनना एक फैशन ट्रेंड बन चुका है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि काला धागा बुरी नजर से बचाता है, इसलिए इसे पैर में पहना है, तो कुछ लोग अपनी अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए इसे पैर में पहनते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में पैर में काला धागा बांधने के अलग ही मायने हैं। (Black Thread in Leg) दरअसल पैर में काला धागा बांधने से राहु-केतु की स्थिति मजबूत हो सकती है। जिससे आपके जीवन में आ रही कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। ऐसे में बस आपको ध्यान यह रखना होगा कि अगर आपकी जन्म कुंडली में राहु-केतु की स्थिति कमजोर है, तो आपको कुछ नियमों को फॉलो करने के बाद ही इसे धारण करना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला पत्रिका.कॉम में आपको बता रहे हैं काला धागा पहनने के फायदों के साथ ही इसे कब और कैसे पहनना चाहिए...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.