5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kaal Bhairav Ashtami 2025 भय, बाधा और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का पावन पर्व, जानें पूजा विधि और महत्व

Kaal Bhairav Ashtami 2025: कालभैरव अष्टमी यानी वह रात जब भगवान शिव के उग्र और रक्षक स्वरूप “कालभैरव” की विशेष आराधना की जाती है।भैरव अष्टमी की पूजा रात्रि काल में करना अत्यंत फलदायी मानी गई है। इसी समय कालभैरव की ऊर्जा सबसे प्रबल होती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 08, 2025

Kaal Bhairav Jayanti 2025,kaal bhairav,Ashtami Tithi,काल भैरव

Ashta Bhairava Puja|फोटो सोर्स – Freepik

Kaal Bhairav 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के उग्र स्वरूप, भगवान कालभैरव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत और पूजा से जीवन के सभी भय, बाधाएं और नकारात्मक ऊर्जाएं समाप्त हो जाती हैं।इस वर्ष कालभैरव अष्टमी 12 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन श्रद्धापूर्वक पूजा-व्रत करने, भैरव चालीसा का पाठ और दीपदान करने से कालभैरव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं पूजा विधि, व्रत नियम और शुभ मुहूर्त से जुड़ी पूरी जानकारी।

कालभैरव का पौराणिक महत्व

शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव के क्रोध से ही कालभैरव की उत्पत्ति हुई थी। जब अंधकासुर ने अहंकारवश भगवान शिव पर आक्रमण किया, तब उनके रक्त से भैरव का प्राकट्य हुआ। इसीलिए कालभैरव को “भय का नाश करने वाला” और शिव का ही एक उग्र रूप माना गया है। भक्तों का विश्वास है कि उनकी आराधना से हर प्रकार का भय, बीमारी और दुर्भाग्य दूर होता है।

रात्रि पूजा का विशेष महत्व

भैरव उपासना प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद) या मध्यरात्रि में की जाती है। इस समय भैरव तंत्र की साधनाएं और जाप सबसे प्रभावशाली माने जाते हैं। भक्त इस रात शिव, पार्वती और कालभैरव की संयुक्त आराधना कर रात्रि जागरण करते हैं।

भैरव अष्टमी 2025 का शुभ मुहूर्त

तिथि प्रारंभ: 11 नवंबर 2025, रात 11:08 बजे
तिथि समाप्त: 12 नवंबर 2025, रात 10:58 बजे

पूजा और व्रत की विधि

  • प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें।
  • शाम को भगवान भैरव के मंदिर में जाकर चौमुखा दीपक जलाएं।
  • भैरव जी को फूल, इमरती, जलेबी, उड़द, पान, नारियल आदि अर्पित करें।
  • 108 बार “ॐ कालभैरवाय नमः” मंत्र का जाप करें।
  • पूजा के पश्चात भैरव को जलेबी या इमरती का भोग लगाएं।
  • जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र या कंबल दान करें।
  • काले कुत्ते को भोजन कराना भी इस दिन का अनिवार्य हिस्सा है, क्योंकि वह भगवान भैरव का वाहन माना गया है।

कालभैरव जयंती पर मंत्र जाप

ॐ कालभैरवाय नमः
ॐ भयहरणं च भैरव
ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्
ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं
ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नमः