5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips For Money : खूब कमाने पर भी हर समय पैसों की तंगी से हैं परेशान, तो अपनी इन आदतों पर जरूर गौर फरमाएं

पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है वास्तु शास्त्र के मुताबिक वो गलत आदतें जिन्हें आपको आज से और अभी से बदल देना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा, मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे... तो आइए जानते हैं आसान और असरदार वास्तु टिप्स के बारे में...

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 28, 2023

vastu_tips_for_money_and_prosperity.jpg

अगर आपको भी लगता है कि आप पैसा तो बहुत कमा रहे हैं, लेकिन वह आपके घर में नहीं टिक रहा है, तो आपको बता दें कि आपको अपनी कुछ आदतों पर जरा गौर फरमाने की जरूरत है। ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति या पारिवारिक सदस्यों की कुछ आदतें मां लक्ष्मी को हमेशा के लिए आपके घर से जाने के मजबूर कर सकती हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक भी कुछ आदतों के कारण घर में दरिद्रता आ सकती है। बेतहाशा कमाई करने वाले लोग भी आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं। यहां तक कि आप दाने-दाने को मोहताज हो सकते हैं। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है वास्तु शास्त्र के मुताबिक वो गलत आदतें जिन्हें आपको आज से और अभी से बदल देना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा, मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे... तो आइए जानते हैं आसान और असरदार वास्तु टिप्स के बारे में...

ये भी पढ़ें:Mulank 6: धनवान और खूबसूरत होते हैं मूलांक 6 वाले लोग, यहां जानें इनकी खूबियां, इस फील्ड में बनाना चाहिए कॅरियर

ये भी पढ़ें:Vastu Tips to career : चांदी का हाथी घर में लाता है सौभाग्य, दिलाता है मान-सम्मान

किचन की दिशा का ध्यान जरूर रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पेट पूजा का इंतजाम करने वाले किचन को बनाते समय हमेशा वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार गलत दिशा में बना किचन और उसमेंगलत स्थान पर रखा गया सामान व्यक्ति पर बुरा प्रभाव डालता है। इसलिए ध्यान रखें कि वास्तु के अनुसार किचन हमेशा आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में में बनाना चाहिए और यदि ये संभव न हो पाए तो किचन में गैस के चूल्हे को जरूर इसी दिशा में रखें। इसे कुछ ऐसे रखना चाहिए कि खाना बनाने वाले का मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर रहना चाहिए। वास्तु के अनुसार गैस का चूल्हा और पानी एक साथ नहीं रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Astro Tips: इस महीने हुए शनि के राशि परिवर्तन के बाद इन राशियों पर दिख रहा है असर, करें ये उपाय

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की खुशियों के लिए छत पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, इस एक चीज को रखने से रातों-रात बदल जाएगी किस्मत


भूलकर भी न करें ये गलती
सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र दोनों में ही अन्न को देवता के समान माना गया है। ऐसे में भूलकर भी अन्न का अनादर नहीं करना चाहिए। मान्यता है जिन लोगों के यहां भोजन को कूड़े या कचरे में फेंका जाता है, उन घरों से अन्नपूर्णा देवी रुठकर चली जाती हैं। और वह धीरे-धीरे ऐसे हालात में आ जाते हैं कि दाने-दाने को मोहताज हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: नीम करोली बाबा के मुताबिक ये संकेत बता देते हैं आने वाले हैं अच्छे दिन

ये भी पढ़ें: बहुत लकी होते हैं इन तारीखों में जन्मे बच्चे, परिवार में आने लगती हैं खुशियां, बढ़ती है सुख-समृद्धि

खाना खाते समय न करें ये गलतियां
धार्मिक मान्यता के अनुसार भूलकर भी खाना बिस्तर पर बैठकर नहीं खाना चाहिए। वहीं कभी भी जूते पहनकर भी खाना नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि जो लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं या फिर खाने के बाद थाली में ही हाथ धोते हैं, उनके घर में कभी भी मां लक्ष्मी स्थायी निवास नहीं करती हैं। यही कारण है कि वह व्यक्ति हर समय फटेहाल बना रहता है।

ये भी पढ़ें: Numerology tips : किस्मत के धनी होते हैं मूलांक 7 वाले लोग, लेकिन प्रेम के मामले में भाग्य नहीं देता साथ

ये भी पढ़ें:Jainism vrat tyohar : जानें कब है रोहिणी व्रत, फाल्गुन अष्टह्निका पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा

न करें धन का दुरुपयोग
हिंदू धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के मुताबिक धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है। लेकिन, केवल ऐसा करना ही काफी नहीं है। धन की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को उसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। वहीं घर में धन को रखने की सही दिशा और पवित्र स्थल ही चुनें। वास्तु के अनुसार धन को उत्तर दिशा में साफ-सुथरे पवित्र स्थान पर रखा जाना चाहिए। मान्यता है कि जो लोग धन को गलत स्थान पर रखते हैं या धन वाली जगह पर गंदगी रखते हैं या जूठे हाथ से धन को छूते हैं। उन घरों से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं। वास्तु के अनुसार धन को दक्षिण दिशा में न रखें। वहीं जिस तिजोरी में धन रखा है उसका दरवाजा भ्ी दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:दिल से सच्चे, दृढ़निश्चय होते हैं वृषभ राशि के लोग, यहां जानें किन क्षेत्रों में बनाना चाहिए कॅरियर

ये भी पढ़ें: वास्तुकला के अद्भुत नमूने हैं कन्याकुमारी के ये तीर्थ मंदिर, जानें क्यों हैं दुनिया भर में मशहूर

पानी की व्यर्थ बर्बादी लाती है गरीबी
पानी के महत्व को हमें समझना चाहिए। पानी बेशकीमती है, जिसकी बूंद-बूंद बचाना हर इंसान का धर्म है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन घरों में व्यर्थ ही पानी की बर्बादी होती है, उन घरों में आर्थिक तंगी हमेशा बनी रहती है। उनके घरों में पैसा आते ही खर्च हो जाता है। जितनी पानी की बर्बादी उतना ही पैसा पानी की तरह बह जाएगा।